IND vs PAK : इंडिया ने पाकिस्तान को सात  विकेट से हराया

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले इंडिया ने सात विकेट से पाकिस्तान को मात दी। इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इंडिया ने इससे पहले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। 

IND vs PAK : इंडिया ने पाकिस्तान को सात  विकेट से हराया
जश्न मनाते टीम इंडिया के प्लेयर।
  • टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की 
  • इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 8वीं बार हराया

अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मुकाबले इंडिया ने सात विकेट से पाकिस्तान को मात दी। इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। इंडिया ने इससे पहले टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : DSE ऑफिस के स्टाफ को ACB ने 20 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान पहले बॉलिंग करते हुए 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। इंडिया 30.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कैप्टन रोहित शर्मा रोहित शर्मा ने 63 बॉल मेंछह चौकों और छह छक्कों की मदद से 86 रनों की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने नाबाद 53 और केएल राहुल ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली। कोहली और गिल 16-16 रन बनाकर आउट हुए। इंडिया ने 30.3 में तीन विकेट खोकर 192 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छी शुरुआत की। इमाम उल हक और शकील के बीच 41 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कैप्टन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभाला। पाक की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। मोहम्मद सिराज ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड कर इंडिया की मैच में वापसी कराई। बाबर आजम के पवेलियन लौटते ही पाकिस्तान की टीम ने 36 रन के अंदर अपने सात विकेट गंवायें। इससे इंडिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली। पाकिस्तान की टीम 42.5 ओवर में केवल 191 रन पर ढेर हो गई। इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर पहुंच गई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड करके पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। रिजवान 49 के निजी स्कोर पर आउट हुए। बुमराह ने शादाब खान को सस्ते में आउट करके पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इसके बाद जडेजा नेदो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी का अंत किया। 
इंडिया की ओर से बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा नेदो-दो विकेट लिये। इंडिया ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को लगातार 8वें मैच में हराया। किसी एक टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड इंडिया के नाम हो गया है।वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अब तक इंडिया को एक भी मैच में हरा नहीं पाया है।

पीएम नरेंद्र मोदी व होम मिनिस्टर अमित शाह ने टीम इंडिया को दी बधाई
पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने पर बधाई दी। पीएम  ने कहा कि भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत शानदार जीत दर्ज की है। मैं इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को बधाई देता हूं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने कहा,भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत आज अहमदाबाद में एक शानदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम को बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं।

सेंट्रल होम मिनिस्टर अमित शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है।  उन्होंने कहा भारतीय ध्वज ऊंचा लहराता हुआ। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सिलसिला जारी रखा। आप सभी ने दिखाया है कि एक समान लक्ष्य के साथ टीमवर्क हमारे देश के लिए कितना गौरव हासिल कर सकता है। विश्व कप 2023 जीतने की दिशा में आपके अथक प्रयास के लिए मेरी शुभकामनाएं।