Jharkhand : DSE ऑफिस के स्टाफ को ACB ने 20 हजार घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पेंशन की स्वीकृति दिलाने के नाम पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ऑफिस के स्टाफ मिथलेश गौतम को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है।

Jharkhand : DSE ऑफिस के स्टाफ को ACB ने 20 हजार घूस लेते किया अरेस्ट
घूसखोर गया जेल।
  • पेंशन स्वीकृति को लेकर ले रहा था रिश्वत

गिरिडीह। एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने पेंशन की स्वीकृति दिलाने के नाम पर जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) ऑफिस के स्टाफ मिथलेश गौतम को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। एसीबी की टीम मिथलेश गौतम को धनबाद ऑफिस में लाकर पूछताछ की। इसके बाद कोर्ट में पेशी के बाद धनबाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand: रामगढ़ से रांची जा रही रेंज रोवर कार अचानक लगी आग, बीच रोड पर धू-धू कर जल गयी
डीएसई विनय कुमार के ऑफिस के स्टाफ मिथलेश गौतम ने पेंशन स्वीकृति को लेकर एक शिक्षक से घूस की मांग की थी। इसकी शिकायत शिक्षक ने धनबाद एसीबी में की। एसीबी की सत्यापन में ये मामला सही पाया गया। मामले में एसीबी पुलिस स्टेशन में आरोपी स्टाफ के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की गयी। 

एसीबी की टीम शुक्रवार को गिरि़डीह डीएसई ऑफिस पहुंची। शिक्षक डीएसई ऑफिस के स्टाफ मिथलेश गौतम को 20 हजार रुपये घूस दे रहे थे। मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने घूसखोर स्टाफ को रंगेहाथ अरेस्ट कर लिया।