IND vs NZ ist T20: इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

इंडिया ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गये पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस तरह इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

IND vs NZ ist T20: इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

नई दिल्ली। इंडिया ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल गये पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया है। इस तरह इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंडियन का कैप्टन रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टास जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रन बनाये। इंडिया ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत का टारगेट हासिल कर लिया। 

कोलकाता : नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी 'कानूनी रूप से वैध नहीं, कोर्ट ने एमपी के दावे को सही ठहराया

इंडिया की पारी, सूर्यकुमार का हाफ सेंचुरी
टारगेट का पीछा करने उतरी भारत की केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की। दोनों ने पहले पांच ओवर में 10 रन प्रतिओवर की गति से स्कोर करते हुए 50 रन बना डाले। 15 रन से पर सैंटनर की गेंद पर राहुल अपना कैच चैपमैन को दे बैठे। इंडिया ने आधी पारी खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाये। कैप्टन रोहित शर्मा 36 गेंद पर 48 रन की पारी खेलकर ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। सूर्यकुमार ने 34 बॉल पर चार चौके और तीन छक्के लगाकर अपना तीसरा टी20 हाफ सेंचुरी पूरा किया। बोल्ट की बॉल पर बड़ा शाट लगाने की कोशिश में 62 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार बोल्ड हो गये।  
न्यूजीलैंड की पारी, चैपमैन-गुप्टिल की फिफ्टी
टास हारने के बाद पहले बैंटिग करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत खराब रही। डैरिल मिचेल को भुवनेश्व कुमार ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीन बॉल खेलने के बाद बिना खाता खोले उनको वापस लौटना पड़ा। पावरप्ले में न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाये। चैपमैन ने गुप्टिल के साथ मिलकर पारी को संभाला। 45 बॉल पर चार चौके और दो छक्के जमाते हुए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में दूसरा हाफ सेंचुरी पूरा किया। अश्विन ने चैपमैन को 63 रन के स्कोर पर बोल्ड किया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स को lbw आउट कर दिया। दीपक चाहर की बॉलपर 42 गेंद पर 70 रन की पारी खेलकर गुप्टिल आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने उनका कैच पकड़ा। टिम सेइफर्ट 12 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर सूर्यकुमार यादव को बॉल दे बैठे। टीम ने अपना छठा विकेट रचित रविंद्र के रूप में गंवाया। 

इंडिया से इस मैच में भुवनेश्वर और अश्विन ने दो-दो विकेट हासिल किए। चाहर और सिराज ने एक एक बैंट्समैन को आउट किया।