Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का हुआ डाइवोर्स
हार्दिक पांड्या और स्टेनकोविक का डाइवोर्स हो गया है। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। वर्ष 2020 में हार्दिक ने नताशा से एक निजी समारोह के दौरान शादी की थी। हालांकि, बाद में दो अलग-अलग रिवाजों से शादी कर सुर्खियां भी बटोरी थी। अब चार साल के इस रिश्ते का अंत हो गया।
- चार साल के रिश्ते का अंत
- एक कॉमन दोस्त के जरिए 2018 में मुंबई में हुई मुलाकात
- दो साल की डेटिंग के बाद हुई थी शादी
- शादी के तीन महीने बाद हुआ था बेटे का जन्म
नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या और स्टेनकोविक का डाइवोर्स हो गया है। दोनों ने ही अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी पुष्टि की है। वर्ष 2020 में हार्दिक ने नताशा से एक निजी समारोह के दौरान शादी की थी। हालांकि, बाद में दो अलग-अलग रिवाजों से शादी कर सुर्खियां भी बटोरी थी। अब चार साल के इस रिश्ते का अंत हो गया।
यह भी पढे़ं:UP Dibrugarh Train Accident:गोंडा में रेल हादसा, चंडीगढ़ एक्सप्रेस के आठ डिब्बे बेपटरी, दो की मौत
हार्दिक-नताशा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक-दूसरे सेअलग होने की जानकारी दी। दोनों की चार साल पहले शादी हुई थी। हार्दिक और नताशा का एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक की अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के बीत मतभेद हो गया था। दोनों के बीच अनबन की खबरें आई थी। यही नहीं पिछले कुछ समय से नताशा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी हार्दिक के साथ कोई भी फोटो शेयर नहीं कर रही थी। इन सारी बातों के बीच गुरुवार, 18 जुलाई की रात हार्दिक ने नताशा के साथ तलाक की खबर की पुष्टि कर दी। हार्दिक से भारतीय टीम की उप कप्तानी छीन ली गई है।
हार्दिक नेसोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपना दर्द जाहिर किया
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सब अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। अब हम लोगों को लगता हैकि अलग होनेमेंहम दोनों की भलाई है। यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमनेसाथ मिलकर परिवार के तौर पर आनंद लिया, एक दूसरेका सम्मान किया और साथ दिया।''
उन्होंने लिखा ''हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला। अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा। हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले।'' इस मुश्किल समय के दौरान दोनों ने निजता की मांग की है।उन्होंने लिखा, ‘‘हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमारी निजता का सम्मान रखेंगे।''
सर्बियन डांसर और एक्ट्रेस नताशा ने प्रकाश झा के निर्देशन वाली ‘सत्याग्रह’ से बॉलीवुड मेंअपनी शुरुआत की। नताशा ने 31 मई, 2020 को हार्दिक से शादी की। दोनों ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी की थी। हार्दिक और नताशा के अलग होनेकी अटकलेंइस साल मई मेंलगना शुरू हुईं, जब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया। उसके बाद लोगों ने नोटिस किया कि दोनों एक-दूसरे के साथ तस्वीरें पोस्ट नहीं कर रहे हैं और ना ही साथ नजर आ रहे हैं।