गुजरात: सूरत में बिक रहे हैं हीरे जड़ित मास्क, 1.5 लाख से चार लाख तक मूल्य

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कई स्टेट में बिना मस्क पहने बाहर निकले ने पर पुलिस चालान भी काट रही है।

गुजरात: सूरत में बिक रहे हैं हीरे जड़ित मास्क, 1.5 लाख से चार लाख तक मूल्य

गांधीनगर। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कई स्टेट में बिना मस्क पहने बाहर निकले ने पर पुलिस चालान भी काट रही है। इस कारण मास्क की मांग बढ़ गयी है। कस्टमर्स अब साधारण मास्क के साथ-साथ अब डिजाइनर मास्क की मांग भी ग्राहक करने लगे हैं। गुजरात के सूरत में ज्वैलरी प पर हीरे जड़ित मास्क बिक रहे हैं। हीरे जड़ित मास्क की कीमत 1.5 लाख से चार लाख के बीच है।

शादी में दुल्हा-दुल्हन के लिए बने थए हीरे जड़ित स्पेशल मास्क
सूरत के एक ज्वैलरी शॉप के मालिक ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कस्टमर घर में शादी में दुल्हा-दुल्हन के लिए स्पेशल मास्क बनाने का आर्डर दिया था। दुल्हा-दुल्हन के लिए हीरे जड़ित मास्क मास्क बनाकर दिये गये।अब अन्य कस्टमर्स की मांग को देखते हुए सूरत की एक ज्वैलरी शॉप पर सोने, चांदी और हीरे जड़ित स्पेशल मास्क बिक रहे हैं। इस मास्क कीमत 1.5 लाख से 4 लाख के बीच हैं।   शॉप मालिक ने बताया कि कस्टमर्स की मांग की पूर्ति के लिए डिजाइनरों को खास मास्क बनाने का काम सौंपा। कस्टमर्स ने इन मास्क को काफी पसंद किया। इसके बाद इन मास्क की एक डिटेल चेन बनाई गयी। क्योंकि आने वाले दिनों में लोगों को इनकी आवश्यकता होगी। इन मास्क को बनाने के लिए सोने के साथ शुद्ध हीरे और अमेरिकी हीरे का उपयोग किया गया है। 

गोल्डमैन के नाम से फेमस पुणे के शंकर कुरहाड़े के पास सोने के मास्क

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिन पहले ही गोल्डमैन के नाम से फेमस पुणे निवासी शंकर कुरहाड़े के सोने के मास्क को लेकर भी मीडिया खबर आयी थी। पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ निवासी सोना पहनने के शौकीन शंकर कुरहाड़े  ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला सोने का मास्क तैयार करवाया था। शंकर ने अपने मास्क के बारे में बताया था कि यह एक पतला मास्क है जिसमें काफी सारे छोटे-छोटे छेद बने हुए हैं जिससे सांस लेने में परेशानी न हो। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कोरोना संक्रमण से बचाव में प्रभावी है या नहीं। कुरहाड़े हमेशा कई किलो सोना पहने रहते हैं। इनके गले, हाथों में सोने की मोटी-मोटी चेन देखी जा सकती है। सोने की प्रति शंकर की दीवानगी इतनी ज्यादा है कि इन्होंने अपने लिए गोल्ड मास्क तैयार करवाया है। इनके हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट इनका सोने के प्रति प्रेम को दर्शाते हैं।