Google लायेगा नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, बिना इंटरनेट होगी चैटिंग

Google ने WhatsApp को टक्कर देने के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें एंटीग्रेशन के साथ बीटा वर्जन और iPhone के इमर्जेंसी मैसेजिंग से भी बेहतर सुविधाएं हैं।

Google लायेगा नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर, बिना इंटरनेट होगी चैटिंग
WhatsApp को होगी बड़ी परेशानी।

नई दिल्ली। Google ने WhatsApp को टक्कर देने के लिए सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसमें एंटीग्रेशन के साथ बीटा वर्जन और iPhone के इमर्जेंसी मैसेजिंग से भी बेहतर सुविधाएं हैं।
यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: झारखंड-पश्चिम बंगाल बॉर्डर पर धनबाद में एक कार से 34.74 लाख रुपये बरामद
ऑनलाइन चैटिंग की दुनिया में WhatsApp सबसे कारगर ऐप है। हालांकि बिना इंटरनेट के WhatsApp से चैटिंग नहीं किया जा सकता है। नेटवर्क या वाईफाई नहीं होने पर WhatsApp भी उपयोगी नहीं होता है। ऐसे में काफी परेशानी होती है, अब Google की ओर से मैसेजिंग ऐप के लिए एक नया सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर पेश किया जा रहा है। इससे WhatsApp को झटका लग सकता है। 
यह है सैटेलाइट मैसेजिंग
सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर में यूजर का गूगल मैसेजिंग फीचर सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी से लिंक करेगा। इसके लिए मोबाइल टॉवर की जरुरत नहीं होगी। यूजर सीधे गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग टूल ओपन करके मैसेज कर पायेगा। इसमें आपका फोन सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहेगा। इसमें दोतरफा मैसेजिंग की जा सकेगी। पिछले हफ्ते की रिपोर्ट की मानें, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई चैटबॉट जेमिनी के एंटीग्रेशन के साथ Google मैसेजिंग ऐप का एक नया बीटा वर्जन शुरू करने जा रहा है।

WhatsApp को मिलेगी टक्कर
गूगल सैटेलाइट मैसेजिंग फीचर की एंट्री से WhatsApp को जोरदार टक्कर मिलने की संभावना है। गूगल का नया मैसेजिंग फीचर iPhone के इमर्जेंसी मैसेजिंग फीचर से भी काफी बेहतर होगा। इसमें इमरजेसी सर्विस के साथ ही जरूरी मैसेज का रिप्लाई करने की सुविधा होगी। इसमें यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी संपर्क साध पायेगा। 
अभी इस बारे में जानकारी नहीं है कि एंड्रॉइड 15 रोलआउट से पहले इस फीचर को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जायेगा या नहीं। एंड्रॉइड ओएस "ऑटो-कनेक्टेड टू सैटेलाइट" नोटिफिकेशन के साथ-साथ स्टेटस बार में एक सैटेलाइट आइकन के साथ आता है। Google अपनी मैसेजिंग सर्विस को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहा है। मैसेजिंग ऐप अपने इमेज-शेयरिंग इंटरफेस में सुधार कर रहा है।