गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण से पहले पति-पत्नी की मौत, अब बेटे-बहू की भी गयी जान, घर में बचीं सिर्फ दो बेटियां

गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक पूरा खत्म हो गया है। पिछले 12 दिन में पति-पत्नी और बेटे-बहू की मौतो हो गयी है। एक-एक करके चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।घर में सिर्फ दो बच्ची बची है। 

गाजियाबाद: कोरोना संक्रमण से पहले पति-पत्नी की मौत, अब बेटे-बहू की भी गयी जान, घर में बचीं सिर्फ दो बेटियां

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के क्रासिंग रिपब्लिक टाउनशिप की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी में कोरोना वायरस संक्रमण से एक पूरा खत्म हो गया है। पिछले 12 दिन में पति-पत्नी और बेटे-बहू की मौतो हो गयी है। एक-एक करके चार लोगों की मृत्यु हो चुकी है।घर में सिर्फ दो बच्ची बची है। 

सोसाइटी निवासी राजकुमार राठी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोसाइटी में हर दूसरे-तीसरे दिन एक व्यक्ति की मृत्यु हो रही है। अभी तक लगभग 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के टॉवर-दो के फ्लैट नंबर-205 में पिछले कई सालों से दुर्गेश प्रसाद अपनी पत्नी, बेटे एवं अपनी पुत्रवधू के साथ रह रहे थे। करोना महामारी के चलते 27 अप्रैल को उनका देहांत हो गया था। उसी समय उनके पुत्र अश्वनी और पत्नी निर्मला ग्रेटर नोएडा एक हॉस्पीटल में एडमिट हुए थे।

चार मई को लगभग अश्वनी कुमार ने शारदा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। कुछ घंटे पश्चात पांच मई को संतोष कुमारी ने घर पर ही अंतिम सांस ली। इसके दो दिन बाद लंबे से समय से शारदा हॉस्पिटल में एडमिट स्वर्गीय अश्वनी प्रसाद की पत्नी निर्मला कुमारी भी कोरोना से जंग हार गई। उन्होंने बताया कि इनके दाह संस्कार के लिए 112 पर एंबुलेंस के लिए काफी फोन किया। लेकिन सरकार की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई, जिसके चलते बाहर से प्राइवेट एंबुलेंस को व्यवस्था कराकर उनका दाह संस्कार कराया गया।फिलहाल दो बच्चे हैं, जिनकी आयु छह वर्ष और दूसरे की लगभग आठ वर्ष है।