Gangs of Wasseypur: प्रिंस खान के पिता ने जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस में कोर्ट में किया सरेंडर, जेल भेजे गये

बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी महताब आलम  उर्फ नन्हें मर्डर केस में आरोपित गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर नासिर को जेल भेज दिया गया है।  

Gangs of Wasseypur: प्रिंस खान के पिता ने जमीन कारोबारी नन्हे मर्डर केस में कोर्ट में किया सरेंडर, जेल भेजे गये

धनबाद। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन एरिया के नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी महताब आलम  उर्फ नन्हें मर्डर केस में आरोपित गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर नासिर को जेल भेज दिया गया है।  

यह भी पढ़ें: धनबाद: रेलवे डिविजननल स्टोर के गेट पर फोड़ा बम , दहशत
सीजेएम संजय कुमार सिंह की कोर्टने नासिर के अधिवक्ता उदय कुमार भट्ट और सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित की दलील सुनने के बाद नासिर की जमानत अर्जी खारिज कर दी। उसे 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।नासीर की अग्रिम जमानत अर्जी पूर्व में हाई कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है।

पुलिस को नहीं लगी भनक
पुलिस नासीर खान, प्रिंस खान, गोपी खान की तलाश में लगी हुई थी। कोर्ट कैंपस में भी पुलिस के जवान मौजूद थे। परंतु सबको चकमा देकर नासिर खान ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी।
वासेपुर में दिनदहाड़े हुई थी नन्हें की मर्डर
वासेपुर में 24 नवंबर 2021 की दिन के लगभग 3:20 बजे दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट से जा रहे महताब आलम उर्फ नन्हे(37) पर गोलियां की बौछार कर दी। वारदात को अजाम देकर चारों भाग निकले। क्रिमिनलों के भागने के बाद लोकल लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। नन्हें के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के फर्द बयान पर FIR दर्ज की गई थी। एफआइआर में गोपी खान ऊर्फ जियाऊर रहमान, गॉडविन खान ऊर्फ शौकत अली, बंटी खान ऊर्फ जियाऊल हक, प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली, शम्मी, इरफान मुखिया, हैदर खान, हीरा ड्राइवर,भोमा रजा, डिक्की,अनवर एवं डिम्पी कुल 12 नेम्ड आ आरोपी बनाये गये हैं। पुलिस ने इस मामले में प्रिंस खान की मां नसरीन खातून,अनवर उर्फ रहमत,डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तुजा, हैदर खान, आजाद आलम एवं शाहबाज आलम के विरुद्ध चार्जशीट दायर किया था। जबकि पुलिस ने गोपी, प्रिंस,बंटी समेत अन्य के विरुद्ध
इन्विस्टीगेशन जारी रखा है।