Gangs of Wasseypur: JVM लीडर रंजीत सिंह मर्डर केस में  प्रिंस खान के खासमखास रितिक को हाईकोर्ट से बेल

झावियुमो के जिलाध्यक्ष और बीकेबी के मैनेजर झरिया बनियाहीर निवासी रंजीत सिंह मर्डर केस में आरोपित गैंग्स ऑफ वासेपुर के रितिक खान को हाईकोर्ट ने बेल दी है। प्रिंस खान के खासमखास रितिक को जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की कोर्ट ने बेल की सुविधा प्रदान की है।

Gangs of Wasseypur: JVM लीडर रंजीत सिंह मर्डर केस में  प्रिंस खान के खासमखास रितिक को हाईकोर्ट से बेल

रांची। झावियुमो के जिलाध्यक्ष और बीकेबी के मैनेजर झरिया बनियाहीर निवासी रंजीत सिंह मर्डर केस में आरोपित गैंग्स ऑफ वासेपुर के रितिक खान को हाईकोर्ट ने बेल दी है। प्रिंस खान के खासमखास रितिक को जस्टिस अनुभा रावत चौधरी की कोर्ट ने बेल की सुविधा प्रदान की है।

यह भी पढ़ें:झारखंड: स्पेशल ब्रांच के 17 पुलिस अफसर व पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर
हाई कोर्ट ने यह शर्त रखी है कि रितिक खान के करीबी रिश्तेदार ही उसके बेलर बनेंगे। बेल पर रहने के दौरान वह लओर कोर्ट में हर तारीख को सशरीर उपस्थित रहेगा। अगर बेल की शर्तों का उल्लंघन किया तो उसकी बेल खारिज हो जायेगी।रितिक खान को 25-25 हजार के दो निजी मुचलके भी ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा। रितिक खान की ओर से एडवोकेटअमन कुमार राहुल ने हाईकोर्ट में पक्ष रखा है।
फ्लैश बैक
झावियुमो के जिलाध्यक्ष और बीकेबी का काम देख रहे रंजीत सिंह की 21 अगस्त 2017 को क्रिमिनलों ने केंदुआडीह पुलिस स्टेशन एरिया में मर्डर कर दी थी। केंदुआडीह पुलिस ने फहीम के भांजे गोपी, रितिक खान, साजिद, पंकज कुमार यादव, वरुण कुमार विश्वकर्मा उर्फ बंटी उर्फ बिट्टू, औरंगजेब, शमशाद अख्तर उर्फ विक्की के के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था।केंदुआडीह थाना कांड संख्या 135/2018 आइपीसी की सेक्शन 302,307,387,427 और 120B से संबंधित केस फिलहाल ट्रायल के स्टेज पर है।अब तक इस केस से जुड़े आठ गवाहों में से सात की गवाही पूरी हो चुकी है।