Gangs of Wasseypur: पंचायत चुनाव समाप्त होते ही वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर होगी कुर्की

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होते ही धनबाद पुलिस फिर से गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर के प्रिंस खान एंड कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में तेजी से जुट जायेगी। प्रिंस खान के घर की कुर्की पुलिस करेगी। 

Gangs of Wasseypur: पंचायत चुनाव समाप्त होते ही वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर होगी कुर्की

धनबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होते ही धनबाद पुलिस फिर से गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर के प्रिंस खान एंड कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में तेजी से जुट जायेगी। प्रिंस खान के घर की कुर्की पुलिस करेगी। 

झारखंड: पंचायत चुनाव में वाइफ ने हसबैंड को हराया, टेंशन में हसबैंड
बैंक मोड़ पुलिस पांच मई को ही प्रिंस खान के घर कुर्की के लिए इश्तिहार का तमिला कर चुकी है। कानूनी तौर पर इश्तेहार कि एक एक माह बाद पुलिस आरोपित के घर की कुर्की कर सकती है। पुलिसल वासेपुर गैंग्स पर शिकंजा कसने के लिए सभी  पहलुओं पर काम शुरू कर दी है। पुलिस फरार प्रिंस खान, गोपी खान के साथ-साथ पुलिस उसके दोस्तों को सरगर्मी से खोज रही है। प्रिंस खान के खिलाफ रंगदारी धमकी मामले में पुलिस ने इश्तेहार तमिला किया था। इस कांड में प्रिंस खान के अलावा गॉडविन बंटी भी आरोपित थे। हालांकि पुलिस बंटी को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। अब प्रिंस खान व उसके करीबी लोगों की तलाश हो रही है। पुलिस गैंग्स के एक दर्जन सक्रिय सदस्यों की भी तलाश शुरू की है। 
पुलिस अब फरार चल रहे गैंग्स्टर प्रिंस खान पर कानूनी शिंकजा कसने के लिए उसके घर की कुर्की वांरट निकालने की तैयारी में जुटी है। प्रिंस खान व उसके भाईयों के अलावा उसके कुछ खास लोगों पर सीसीए के तहत कार्रवाई के लिए पुलिस प्रोपोजल भेजने की तैयारी में है। 
उल्लेखनीय है कि कि कुछ दिनों से वासेपुर गैंग्स के प्रिंस खान बिजनसमैन व कंट्रेक्टरों को फोन कर रंगदारी के लिए लगातार धमका रहा था। कांग्रेस नेता इसराफिल को धमकी देने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद से पुलिस की अपनी सक्रियता तेज कर प्रिंस, खान, उसके भाई गोपी, समेत उसके तमाम गुर्गों को खोज रही है।