फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम रात में कुछ देर के लिए ठप पड़े, सोशल मीडिया में हंगामा

इंडिया समेत वर्ल्ड के सभी देशों में सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम शुक्रवार रात कुछ देर के लिए ठप पड़ गईं। इससे लाखों यूजर्स के बीच हाहाकार मच गया।

फेसबुक, व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम रात में कुछ देर के लिए ठप पड़े, सोशल मीडिया में हंगामा

नई दिल्ली। इंडिया समेत वर्ल्ड के सभी देशों में सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम शुक्रवार रात कुछ देर के लिए ठप पड़ गईं। इससे लाखों यूजर्स के बीच हाहाकार मच गया। वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ने फेसबुक से जुड़ी सोशल साइटें ठप पड़ने की जानकारी दी।

साइट ने यूजर की ओर से पोस्ट किये जाने वाले कुछ संदेशों का कोलाज भी शेर किया। इसमें यूजर रात लगभग 11 बजे फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बंद होने की कंपलेन करते नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें नये मैसेज देखने और भेजने में परेशानी आ रही है।

hatsApp का बयान
व्हाट्सऐप डाउन होने पर सोशल मीडिया कंपनी के द्वारा बयान जारी कर लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा। व्हाट्सऐप ने कहा कि 45 मिनट तक सेवा बाधित रही, लेकिन हम वापस आ गये हैँ।

हैशटैग से  जताया गुस्सा
फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के ठप पड़ने के बाद लोगों ने विभिन्न हैशटैग के जरिये अपनी परेशानी व गुस्सा जाहिर किया। #whatsappdown, #serverdown #instagramdown और #facebookdown के तहत कई यूजर ने साइट न चलने के स्क्रीनशॉट डाले। बताया कि हर बार कैसे कुड नॉट रिफ्रेश फीड’ का मैसेज दिखाया जा रहा है। कुछ यूजर ने मीम साझा कर चुटकी ली कि जोड़े कैसे रो रहे होंगे। वहीं, कुछ ने वाहनों की लाइन दिखाते हुए लिखा कि साइट बहाल होते ही कैसे मैसेज की बाढ़ आ जायेगी।