FIFA World Cup Champion Argentina: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन,फ्रांस को हराया 

अर्जेंटीना अंतत: 36 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहा। मेसी की कप्तानी में फ्रांस के खिलाफ 120 मिनट तक हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में मैच का फैसला पेनेल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इस पेनेल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।

FIFA World Cup Champion Argentina: 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन,फ्रांस को हराया 
  • तीसरी बार 36 साल बाद अर्जेंटीना बना वर्ल्ड चैम्पियन 
  • महान लियोनेल मेसी का सपना पूरा

दोहा। अर्जेंटीना अंतत: 36 साल के लंबे इंतजार के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनने में सफल रहा। मेसी की कप्तानी में फ्रांस के खिलाफ 120 मिनट तक हुए बेहद रोमांचक मुकाबले में मैच का फैसला पेनेल्टी शूटआउट के जरिए हुआ। इस पेनेल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराया।

यह भी पढ़ें:धनबाद: राजपूत कल्याण मंच का वार्षिक अधिवेशन, नयी कमेटी का गठन

अर्जेंटीना की टीम तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी है। मेसी, डिएगो मेराडोना के बाद दूसरे ऐसे कप्तान बने हैं जिन्होंने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताया। इससे पहले अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 में ट्रॉफी अपने नाम की थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर मार्टिनेज ने मौके बचाए और मेसी का सपना पूरा कर दिया।