Evening news diary-26 October: सेक्सटॉर्शन गैंग का भंडाफोड़, दुल्हन फरार, मर्डर,शराब तस्करी, लूटकांड, अन्य

1. दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा, टिंडर ऐप से शिकार बनाने वाले पांच अरेस्ट

 दिल्ली में सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा, टिंडर ऐप से शिकार बनाने वाले पांच अरेस्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को साउथ -वेस्ट दिल्ली में डाबरी में कथित तौर पर एक सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासाकर पांच लोगों को अरेस्टकिया है। इस गैंग के मेंबर टिंडर ऐप के जरिए अपने टारगेट से संपर्क कर रकम वसूल करते थे। 
पुलिस ने आरोपियों के पास से सेक्स टॉयज, आभूषण, चार मोबाइल फोन, तीन चेक बुक, दो पासपोर्ट, तीन आधार कार्ड, पैन और एटीएम कार्ड, छह वेब कैमरा, लैपटॉप और आठ हजार रुपये कैश बरामद किये हैं।पुलिस का कहना है कि पहले आरोपी 'स्ट्रिपचैट' नामक एक ऐप पर लोगों से बात कर रकम कमाते थे। इसके बाद में उन्होंने चैटिंग के दौरान छेड़छाड़ करते हुए पीड़ितों के साथ अश्लील वीडियो बना लिए थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपियों द्वारा पीड़ितों से मोटी रकम भी वसूल की गई। डाबरी में यह अरेस्टिंग दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान के भरतपुर जिले से एक इंटरस्टेट सेक्सटॉर्शन गैंग के मास्टरमाइंड को अरेस्ट करने के कुछ दिन बाद हुई है।
आरोपी की पहचान नासिर के रूप में हुई थी और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ितों के आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उनसे कथित तौर पर लाखों रुपये ऐंठ लिए थे। यह वीडियो फेसबुक और वॉट्सऐप पर उनके साथ चैटिंग के जरिए बनाये गये थे। 

2. मुजफ्फरपुर: आ साल की बेटी और पांच साल के बेटे की मर्डर के बाद युवक खुद को मार डाला

 मुजफ्फरपुर: आ साल की बेटी और पांच साल के बेटे की मर्डर के बाद युवक खुद को मार डाला

मुजफ्फरपुर। गायघाट पुलिस स्टेशन एरिया के बेनिवाद ओपी एरिया स्थित बलहा गांव घरेलू विवाद में दीपक कुमार राय (35) नामक युवक ने पहले अपने पांच साल के बेटे और आठ साल की बेटी की मर्डर कर दी। इसके बाद गले में फांसी लगाकर खुद को कमरे की छत में लगे हूक से लटका लिया। 
एक परिवार में एक साथ तीन मौत की घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। घटना से गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। मृतकों में बलहा के दीपक राय, दीपक के पुत्र प्रियांशु और पुत्री वाणी शामिल है।मरने से पहले दिन में उसने पत्नी के नाम एक वीडियो जारी किया था।दीपक के एक भतीजा ने बताया कि बीती रात चाचा ने उससे मोबाइल चार्जर लिया था। सुबह वे देर तक नही जगे तो चार्जर लेने के लिए घर के अंदर गया। बिस्तर पर दोनो बच्चे के शव पड़े हुए थे जबकि चाचा का शव फंदे से लटक रहा था।

वाइफ के नाम जारी किया वीडियो

बताया जाता है कि पति पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। दीपक के ससुराल में कमतौल पुलिस के साथ पति पत्नी में एक बार पंचायत हुई थी।  बेटा और बेटी को पत्नी को सौंपने का निर्णय लिया गया था। इधर, दीपक के ऊपर कई गंभीर आरोप आरोप लगाये गये। दीपक इस बात को लेकर मानसिक तनाव में था। बताया जा रहा है कि दीपक ने घटना को अंजाम देने से एक वीडियो बनाया। उसने अपनी वाइफ का नाम लेकर एक वीडियो जारी किया। इसमें पत्नी के ऊपर गंभीर आरोप लगाये है।

3. राजस्थान: शादी के चार दिन बाद दुल्हन ज्वेलरी व कैश लेकर प्रेमी युवक के साथ फरार

 राजस्थान: शादी के चार दिन बाद दुल्हन ज्वेलरी व कैश लेकर प्रेमी युवक के साथ फरार

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हिंदुमलकोट पुलिस स्टेशन एरिया के गांव दूलापुर केरी में शादी के चार दिन घर से सोने-चांदी की ज्वेलरी व कैश लेकर प्रेमी के साथ भाग गयी है। दुल्हन का मैके में ही एक युवक से लव अफेयर चल रहा था। 

दूलापुर केरी गांव के पेमाराम नायक ने एफआइआर दर्ज करवाई है। उसने अपनी बेटी दुर्गा (19) की शादी 11 अक्टूबर को श्रीगंगानगर में एसएसबी रोड पर गली नंबर 6 निवासी सुभाष नायक से की थी। शादी के बाद दुर्गा पहले पग फेरे के लिए 14 अक्टूबर को मायके आई थी। वह 14-15 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे घर से डेढ़ तोला सोने और 250 ग्राम चांदी के जेवरात तथा लगभग 50 हजार रुपये ले गई। 

4. चतरा: तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा 50 पेटी देशी शराब बरामद, चार अरेस्ट

चतरा: तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा 50 पेटी देशी शराब बरामद, चार अरेस्ट

चतरा। पुलिस ने पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 50 पेटी अवैध देशी शराब जब्त किया है। तस्करी में संलिप्त चार युवकों को अरेस्ट किया है। एक कार व  एक स्कार्पियो जब्त किया गया है। पुलिस को वशिष्ठ नगर पुलिस स्टेशन एरिया के जोलडीहा पुलिस पिकेट के समीप यह सफलता मिली है।

पुलिस पिकेट के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच राजपुर की ओर से स्कॉर्पियो और एक कार पिकेट के पास पहुंची। पुलिस के जवानों ने दोनों वाहनों की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में दोनों वाहनों में अवैध शराब की पेटियां लदी मिलीं। जवानों ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।  आमीर अंसारी, मो. सद्दाम एवं मो. नौशाद व राजू यादव (सभी चतरा) को अरेस्ट कर लिया। 

5. झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडे के खिलाफ पीड़क कार्यवाही पर लगाई रोक

 झारखंड हाई कोर्ट ने कांग्रेस एमएलए दीपिका पांडे के खिलाफ पीड़क कार्यवाही पर लगाई रोक

रांची। झारखंड हाई कोर्ट से महागामा एमएलए दीपिका पांडे सिंह को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस एसके द्विवेदी की कोर्ट ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ पीड़क कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अब इस मामले में जनवरी में सुनवाई होगी। साथ ही इस मामले में सस्पेंड एसआइ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसआइ की ओर से एमएलए के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

6. गढ़वा: ज्वेलरी बिजनसमैन  को लूटने की योजना बना रहे दो क्रिमिनल अरेस्ट, सरगना फरार

गढ़वा: ज्वेलरी बिजनसमैन  को लूटने की योजना बना रहे दो क्रिमिनल अरेस्ट, सरगना फरार

गढ़वा। पुलिस ने टाउन में एक ज्वेलरी बिजनसमैन को लूटने की योजना बना रहे दो क्रिमिनलों को सोनपुरवा बस स्टैंड से अरेस्ट किया है।हलांकि गैंग का सरगना फरार हो गया। 
एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने मंगलवार को गढ़वा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में बताया कि थाना प्रभारी गढ़वा को सूचना मिली थी कि शहर से एक ज्वेलरी व्यवसायी के साथ लूटपाट की घटना होने वाली है। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम तत्काल शहर के सोनपुरवा बस स्टैंड पहुंची। यहां से दो युवकों को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में दोनों के पास से एक-एक 315 देसी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया।इनमें कांडी थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी रफीक शाह के पुत्र अजमल शाह व कांडी थाना के पतीला गांव निवासी नूरमोहम्मद अंसारी का पुत्र अजमल अंसारी हैं। क्रिमिनलों ने बताया कि ज्वेलरी व्यवसायी उत्तर प्रदेश की ओर से धनतेरस का सामान लेकर गढ़वा आ रहा था। उसे लूटने की योजना इन्होंीने बनाई थी। मुख्य सरगना पुलिस को देख कर फरार हो गया।

7. धनबाद: विजया मिलन समारोह में धनसर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

 धनबाद: विजया मिलन समारोह में धनसर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

धनबाद। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की ओर से मंगलवार को हीरापुर में विजया मिलन समारोह मनाया गया। समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाया तथा मंगल कामना किया गया। मिलन समारोह में चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिनों 14 अक्टूबर दूर्गा पूजा नवमी की रात को माझेर पाड़ा दुर्गा मंदिर में जो घटना हुआ था। उस घटना को लेकर 17 अक्टूबर को एक्स एमएलए अरूप चटर्जी के नेतृत्व मे बंगाली समितियों के सदस्यों ने धनसार थाना प्रभारी का अभद्र आचरण के खिलाफ एसएसपी धनबाद से मिले थे। एसएसपी ने आश्वासन भी दिया था की अगर थाना प्रभारी दोषी पाये गये तो उनके ऊपर विभागीय एवं कानूनी कारवाई की जायेगी। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सभी वक्ताओं ने एक सुर में कहा की अगर सात दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो धनबाद जिला के तमाम बंगाली संगठनों ने सड़क पर उतर कर तीव्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जरूरत पड़ी तो झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर इस घटना से अवगत कराया जायेगा। मौके पर कंसारी मंडल, रेखा मंडल, बेंगूू ठाकुर, बबलू सरकार, टनी बनर्जी, सुशोभन चक्रवर्ती, राणा चट्टराज, कल्याण राय, समीर मंडल, स्वपन चटर्जी, आशीष मंडल, पप्पू सूत्रधार, रघुनाथ राय आदि उपस्थित थे।

8. धनबाद: HURL  सिंदरी के जीएम कामेश्वर झा ने की झरिया MLA से मुलाकात

धनबाद: HURL  सिंदरी के जीएम कामेश्वर झा ने की झरिया MLA से मुलाकात

धनबाद। हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) सिंदरी के जीएम कामेश्वर झा ने मंगलावर को झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह से उनके आवासीय कार्यालय रघुकुल में मुलाकात की।  
इस औपचारिक मुलाकात के क्रम में झारखंड सरकार के नियोजन नीति के आलोक में हर्ल सिंदरी में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में रिक्त पदों पर स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल सुविधा सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।