Evening news diary-24 September: प्रखंड समन्वयक को एसीबी ने दबोचा, डाटा मैनेजर घूस लेते अरेस्ट, घूसखोर क्लर्क, धमकी 

1. प्रखंड समन्वयक दीपक एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

 प्रखंड समन्वयक दीपक एसीबी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

बोकारो। जिले के जरीडीह ब्लॉक के प्रखंड समन्वयक दीपक कुमार कपरदार को एसीबी की टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों अरेस्ट कर लिया। बांधडीह दक्षिणी के मुखिया हाकिम महतो ने घूसखोर दीपक रजवार की कंपलेन एसीबी में किया था।
दीपक पीएम आवास की स्वीकृति व पैसा निर्गत करने के लिए घूस मांग रहा था। मुखिया हाकिम से भी उसने घूस की मांग की। इसकी लिखित शिकायत धनबाद एसीबी में की।एसीबी की सत्यापन में आरोप सही पाया गया।मुखिया हाकिम से 19 आवास के पेमेंट के लिए 38 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। घूसखोर पहली किस्त 10 हजार रुपये का दिया। एसीबी ने दीपक घूस लेते पकड़ा।

2. पलामू ने महालेखागार कार्यालय क्लर्क को 4500 रुपये घूस लेते अरेस्ट

पलामू ने महालेखागार कार्यालय क्लर्क को 4500 रुपये घूस लेते अरेस्ट

पलामू। एसीबी की टीम ने गढ़वा महालेखागार कार्यालय के क्लर्क रविन्द्र पांडे को 4500 रुपये घूस लेते अरेस्ट किया है। रविंद्र पांडेय गढ़वा जिले के टंडवा के सत्यम कुमार से खतियान का नकल निकालने के एवज में घूस ले रहे थे।एसीबी की टीम घूसखोर क्लर्क को को मेदिनीनगर ऑफिस ले गयी। आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

3. हजारीबाग सदर अस्पताल का डाटा मैनेजर को एसीबी ने चार हजार घूस लेते दबोचा

 हजारीबाग सदर अस्पताल का डाटा मैनेजर को एसीबी ने चार हजार घूस लेते दबोचा

हजारीबाग। हजारीबाग सदर अस्पताल के जिला डाटा मैनेजर दिवाकर अंबष्ठ को एसीबी की टीम ने शुक्रवार को चार रूपये घूस लेते अरेस्ट किया है। डाटा मैनेजर दिवाकर ने बरही के गोरियाकर्मा निवासी जागेश्वर महतो से आयुर्वेदा मेडिकल जेपी क्लीनिक का रिन्यूअल कराने के नाम पर घूस लेते रहे थे। 
जागेश्वर महतो ने 22 सितबंर को असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हजारीबाग कार्यालय में क्लिनिक का रिन्यूअल कराने के लिये डाटा मैनेजर दिवाकर को आवेदन दिया था। डाटा मैनेजर ने उससे पांच हजार रूपये घूस की मांग की थी। वह घूस की राशि नहीं देना चाह रहा था। उसने एसीबी में कंपलेन की। 

एसीबी  की जांच में मामला सही पाया गया। मामला सही पाये जाने के बाद डीएसपी ने ट्रैप टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसीबी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए डाटा मैनेजर दिवाकर को चार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

4. एक्स मिनिस्टर के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR, सुरक्षा की मांग

एक्स मिनिस्टर के बेटे को जान से मारने की धमकी, FIR, सुरक्षा की मांग

धनबाद। एक्स मिनिस्टर व बाघमारा के एक्स एमएल रहे दिवंगत ओपी लाल के बेटे अशोक लाल को जान से मारने की धमकी मिली है।उन्हें फोन पर धमकी दी गयी है। अशोक लाल ने पुलिस मे कंपलेन कर सुरक्षा की मांग की है।
हालांकि फोन पर धमकी देने वालों ने अपना कोई परिचय नहीं दिया। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय सचिव अशोक लाल के ने बताय कि गुरुवार को वे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उसी समय उनके फोन पर किसी अनाम शख्स ने कॉल कर राजनीति से दूर रहने के लिए धमकी दी। कहा अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी मर्डर कर दी जायेगी।