शादी के आठ साल बाद भी वाइफ से नहीं बने physical relationship, एमपी और एक्ट्रेस का वैवाहिक विवाद पहुंचा कोर्ट

एक्टर से एमपी बने अनुभव मोहंती और उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की फेमसएक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के वैवाहिक जीवन का विवाद व डाइवोर्स का मामला आजकल खूब चर्चा में है। कटक के एडीजेएम कोर्ट ने अनुभव मोहंती की याचिकाओं वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वे दो महीने के अंदर अनुभव मोहंती के पैतृक आवास को खाली कर दें। वहीं अनुभव मोहंती को हर महीने 30 हजार रुपये गुजारे के लिए वर्षा को देने के भी निर्देश दिये हैं। 

शादी के आठ साल बाद भी वाइफ से नहीं बने physical relationship, एमपी और एक्ट्रेस का वैवाहिक विवाद पहुंचा कोर्ट
  • ओडिशा का स्टार कपल कर रहा आरोप-प्रत्यारोप
  • मोहंती-प्रियदर्शिनी के बीच डाइवोर्स की नौबत

भुनेश्वर। एक्टर से एमपी बने अनुभव मोहंती और उड़िया फिल्म इंडस्ट्री की फेमसएक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के वैवाहिक जीवन का विवाद व डाइवोर्स का मामला आजकल खूब चर्चा में है। कटक के एडीजेएम कोर्ट ने अनुभव मोहंती की याचिकाओं वर्षा प्रियदर्शनी को आदेश दिया है कि वे दो महीने के अंदर अनुभव मोहंती के पैतृक आवास को खाली कर दें। वहीं अनुभव मोहंती को हर महीने 30 हजार रुपये गुजारे के लिए वर्षा को देने के भी निर्देश दिये हैं। 

यह भी पढ़ें:भूल गये है ऐपल आईडी पासवर्ड , इस टेकनीक से करें रिसेट

अनुभव मोहंती ने वर्षा के खिलाफ कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि, वह उनका पैतृक आवास खाली कर दें, मैं उनके लिए अलग घर की व्यवस्था करने को तैयार हूं। इसके अलावा दूसरी याचिका में उन्होंने वर्षा के आय के स्रोतों का खुलासा करने की भी मांग की थी। बीते सप्ताह कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। 
वाइफ से नहीं बना शारीरिक संबंध
एमपी अनुभव मोहंती और एकट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी के बीच की एक दूसरे के खिलाफ सोशल मीडिया पर काफी हमलावर हैं। विवाद इतना बढ़ गया कि कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था। कोर्ट को कहना पड़ा कि ऐसा करने से बचें। एक्टर से एमपी बने अनुभव मोहंती ने आरोप लगाये हैं कि शादी के आठ साल बीतने के बाद भी उनके वाइफ से शारीरिक संबंध नहीं बन सके हैं। मोहंती का आरोप है कि उनकी वाइफवर्षा उन्हें अपने साथ यौन संबंधों और स्वाभाविक दांपत्य जीवन की इजाजत ही नहीं देती हैं। ऐसे में मोहंती ने डाइवर्स की मांग की है। वहीं एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी ने अपने हसबैंड मोहंती पर घरेलू हिंसा और शारीरिक यातना के आरोप लगाए हैं। वर्षा ने हर्जाने के तौर पर 15 करोड़ रुपये की भी मांग रखी है।
ऐसे आ गई डाइवोर्स की नौबत
अनुभव मोहंती (40) बीजेडी से केंद्रपाड़ा सीट से एमपी हैं।मोहंती ने 2014 में वर्षा प्रियदर्शिनी से विवाह रचाया था। शादी के कुछ सालों बाद दोनो के रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई। धीरे-धीरे इस खटास ने पारिवारिक कलह का रूप ले लिया। दोनों ही एक दूसरे के ऊपर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे। रिश्ते और भी खराब होते चले गये। वर्ष 2020 में मोहंती ने दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दाखिल कर दी। एमपी मोहंती अपनी वाइफ वर्षा से शादी की रिश्ता तोड़ देना चाहते थे। मामले पर सुनवाई के बाद मार्च 2021 में कोर्ट ने इस केस को ओडिशा के कटक में ट्रांसफर कर दिया।
आठ साल में एक बार भी नहीं बनाए संबंध 
डाइवोर्स के मामले में एमपी अनुभव मोहंती कई बार सोशल मीडिया पर निजी जिंदगी को लेकर खुलासा कर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर वाइफ के  साथ यौन संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा था कि हमारी शादी को आठ साल हो गए हैं। लेकिन इतने सालों बाद भी उनकी वाइफ वर्षा ने संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी है। मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं। कोई कितने दिन और इंतजार करे, मैं अपनी वाइफ से डाइवोर्स चाहता हूं, लेकिन अभी मामला कोर्ट में है। 
अनुभव मोहंती ने 2013 में राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। 2014 में उन्होंने वर्षा प्रियदर्शिनी से शादी रचाई थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं। पति-पत्नी के बीच संबंध खराब होते गए। 2016 में पहली बार अनुभव मोहंती ने अपनी पत्नी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा था कि हमारी शादी को दो साल बीत गये हैं लेकिन वाइफ प्रियदर्शिनी यौन संबंध बनाने की अनुमति नहीं देती हैं। इसके बाद अनुभव मोहंती ने वाइफ प्रियदर्शनी से डाइवोर्स लेने के लिए 2020 में कोर्ट पहुंचे।