ENG vs IND ist ODI: इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, जसप्रीत बुमराह ने लिए छह विकेट, रोहित की फिफ्टी

डिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह ने लिए छह विकेट लिये। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4 ओवर में टरगेट  हासिल कर लिया।48 सालों में यह पहला मौका है जब इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है। 

ENG vs IND ist ODI: इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, जसप्रीत बुमराह ने लिए छह विकेट, रोहित की फिफ्टी

लंदन। इंडिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा इतिहास रच दिया। जसप्रीत बुमराह ने लिए छह विकेट लिये। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 18.4 ओवर में टरगेट  हासिल कर लिया।48 सालों में यह पहला मौका है जब इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है। 

यह भी पढ़ें:देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन समेत 16 हजार आठ सौ करोड़ की योजनाओं का पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया तोहफा 
इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने खै फैसला किया।  जसप्रीत बुमराह (19/6) के करियर बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर रोक दिया। यह इंग्लैंड का इंडिया के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बेहतरीन बॉलिंग करने वाले इंडियन भी बन गएये। उन्होंने आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। 2003 वर्ल्ड कप में नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर छह विकेट लिया था।
बुमराह ने 19 रन देकर लिये छह विकेट
बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिये। कैंप्टन रोहित शर्मा ने 58 बॉल में नाबाद 76 और शिखर धवन ने 54 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर इंडिया को 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाये जीत दिला दी।रोहित ने उन्होंने क्रिस ओवर्टन की बॉल पर बेहतरीन छक्का और चौका लगाया। शुरूआती 17 बॉल में सिर्फ दो रन बना सके धवन ने रीस टॉपले को लगातार दो चौके लगाये। इस बीच रोहित ने ब्राइडन चेस को अपनी पारी का तीसरा छक्का लगाकर फिफ्टी पूरा किया। उन्होंने चेस को अपनी पारी का पांचवां छक्का भी जड़ा जबकि धवन ने विजयी चौका लगाया। इससे पहले बॉल बढिया स्विंग और सीम ले रही थी जिससे बुमराह और मोहम्मद शमी और खतरनाक नजर आये. शमी ने सात ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये।
इंग्लैंड के चार बॉलर जीरो पर आउट
जेसन रॉय (0) ने बुमराह की बाहर जाती गेंद से छेड़खानी के प्रयास में अपना विकेट गंवाया। दो बॉलबाद फॉर्म में चल रहे जो रूट (0) एक और इनस्विंगर गेंद का इंतजार कर रहे थे लेकिन बुमराह की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर से उछलती हुई आई और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका. दूसरे छोर से शमी ने बेन स्टोक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया। पंत ने एक हाथ से उनका शानदार कैच लपका। पंत ने जॉनी बेयरस्टॉ का भी कैच इसी अंदाज में लपका जो सात रन बनाकर बुमराह का तीसरा शिकार हुए। बुमराह ने जल्दी ही इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 26 रन कर दिया जब लियाम लिविंगस्टान (0) पवेलियन लौटे।
कैप्टन जोस बटलर ने सर्वाधिक 30 रन बनाये
इंग्लैंड के कैप्टन जोस बटलर ने 32 बॉल में सर्वाधिक 30 रन बनाये लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। शमी ने शॉर्ट गेंद डालकर बटलर को खराब शॉट खेलने पर मजबूर किया जो डीप स्क्वेयर लेग में कैच देकर लौटे। इस समय इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 59 रन था। डेविड विली (26 गेंद में 21 रन) और ब्राइसन कार्स (26 गेंद में 15 रन) ने नौवें विकेट के लिये 35 रन जोड़कर इंग्लैंड को सौ रन के भीतर सिमटने से बचाया। इंग्लैंड का न्यूनतम स्कोर 86 रन है जो 2001 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था। बुमराह ने कार्स को आउट करके अपने वनडे कैरियर में दूसरी बार पारी के पांच विकेट पूरे किये।