CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद को ED का समन, पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया

झारखंड के साहिबगंज में टेंडर विवाद व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम ने अब सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया है। पिंटू को पूछताछ के लिए एक अगस्त को रांची स्थित ईडी ऑफिस बुलाया गया है। अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू हेमंत सोरेन से पिछले कई वर्षों से जुड़े हैं।

CM हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद को ED का समन, पूछताछ के लिए एक अगस्त को बुलाया

रांची। झारखंड के साहिबगंज में टेंडर विवाद व इलिगल माइनिंग में मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम ने अब सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस एडवाइजर अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया है। पिंटू को पूछताछ के लिए एक अगस्त को रांची स्थित ईडी ऑफिस बुलाया गया है। अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू हेमंत सोरेन से पिछले कई वर्षों से जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड:कांग्रेस के 12 MLA पार्टी को बाय-बाय करेंगे ! सोनिया गांधी के समर्थन में सत्याग्रह में भी नहीं पहुंचे

बताया जाता है कि पंकज मिश्रा और पिंटू के बीच बातचीत का विवरण इडी को मिल चुका है। अब बताया जा रहा है कि एक अगस्त को पिंटू से साहिबगंज में खनन लीज व क्रशर लाइसेंस से संबंधित कई मामलों में पूछताछ होगी। उनसे इलिगल के बारे में भी ईडी जानकारी लेगा। 
पिंटू के इशारे पर पंकज संताल में कराता था इलिगल माइनिंग !
ईडी को सूचना है कि पिंटू के इशारे पर ही सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा संताल के क्षेत्र में अवैध खनन करवाते थे। ईडी को यह जानकारी रिमांड पर पूछताछ के दौरान पंकज मिश्रा ने दी है। ईडी को सूचना है कि संताल में होने वाले सभी इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग पर पिंटू का कंट्रोल रहा है।  उनके इशारे पर ही सारा काम हो रहा था।
हाइ कोर्ट में दायर जनहित याचिका में भी लगे हैं गंभीर आरोप
हाई कोर्ट में शिव शंकर शर्मा नामक व्यक्ति ने एक जनहित याचिका दायर कर सीएम हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन व उनके सहयोगियों ने पर इलिगल माइनिंग कराने व  शेल कंपनियों में निवेश करने का आरोप लगाया था। यह मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है।

100 करोड़ रुपये की हेराफेरी की जांच कर रहा है ईडी 
ईडी ने पिछले दिनों अधिकृत रूप से बयान जारी कर यह बता दिया था कि संताल के क्षेत्र में इलिगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टिंग आदि के माध्यम से लगभग 100 करोड़ की हेराफेरी की गई है। इस हेराफेरी का पैसा माइनिंग माफिया, इससे जुड़े अफसरों के अलावा राजनेताओं व ब्यरोक्रैट्स तक पहुंचा है। ईडी इसी मामले की जांच कर रहा है।
ईडी इससे पहले ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिये बुलाया था। पूछताछ के बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया था। पंकज मिश्रा को रमांड पर लेकर ईडी पूछताछ कर रही है। उल्लेखनीय है कि ईडी की टीम साहिबगंज जिला में टेंडर मैनेज कर अपने लोगों को कंट्रेक्ट दिलाने और स्टॉन की इलिगल माइनिंग की जांच कर रही है। ईडी की टीम साहिबगंज में माइनिंग और वन विभाग के ऑफिस के अफसर व स्टाफ से पूछताछ कर रही है।
12 लीज से जुड़े कागजातों को खंगाल रही है ईडी
जानकार सोर्सेज केअनुसार, ईडी की टीम हेमंत सोरेन गवर्नमेंट के कार्यकाल में आवंटित 12 लीज से जुड़े कागजात को खंगाल रही है। ईडी की दो सदस्यीय टीम डीएमओ ऑफिस पहुंच डीएमओ विभूति कुमार से लीज से जुड़े कागजात की मांग की थी। डीएमओ से पूछताछ भी की थी।
साहिबगंज में कैंप कर रही ईडी की टीम, पवित्र यादव का सील
ईडी ने साहिबगंज में मारीकुट्टी में स्थित मां अंबा स्टोन वर्क्स को भी सील कर दिया।यह क्रशर विष्णु यादव के भाई पवित्र कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव के नाम से है।  ईडी की टीम अभी साहिबगंज में कैंप कर रही है।  टीम वन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। टीम क्रशरों की जांचकर रही है। ईडी की टीम को  मिर्जाचौकी, बाकुड़ी व बरहड़वा में भी दबिश दिये जाने की संभावना है।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से छह दिनों तक रिमांड पर पूछताछ में ईडी को अवैध खनन मामले में अभिषेक प्रसाद के बारे में भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इस पूछताछ में ईडी को पंकज मिश्रा और अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के बीच हुई बातचीत का विवरण भी मिला है, इसी आधार पर ईडी की टीम ने अभिषेक को समन जारी किया है।

ईडी ने 19 जुलाई को पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए रांची स्थित ऑफिस में बुलाया था और एआठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद ईडी की स्पेशल कोर्ट ने छह दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की अनुमति दी थी। रिमांड अवधि समाप्त हो जाने के बाद आज पंकज मिश्रा को ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट ने ईडी के आग्रह पर रिमांड अवधि को छह दिनों के लिए और बढ़ा दिया है।उल्लेखनीय है कि ईडी ने पंकज मिश्रा के खिलाफ बरहरवा के टेंडर विवाद व साहिबगंज में इलिगल माइनिग में मनी लांड्रिग से जुड़े मामले में छानबीन शुरू की थी, जिसके बाद पंकज मिश्रा पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब सीएम के एक अन्य सहयोगी अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है।

सैटेलाइट फोटो से इलिगल माइनिंग की जानकारी जुटा रही ईडी टीम

ईडी की टीम साहिबगंज में इलिगल माइनिंग कीी जांच में जुटी है। ईडी सैटेलाइट फोटो से यह जानकारी जुटा रही है कि किन-किन इलाकों में इलिगल माइनिंग हुआ। सैटेलाइन फोटो के जरिए बीते कुछ साल पहले की फोटो व वर्तमान फोटो के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। कहां-कहां इलिगलमाइनिंग हुआ, पहाड़ या वन भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण किया गया।
ईडी की छह सदस्यीय टीम रांची से सोमवार को साहिबगंज पहुंची। टीम का मुख्य मकसद से जुड़े लोगों का पता लगाना है। समझा जा रहा है कि पंकज मिश्रा व अन्य लोगों से पूछताछ के बाद मिले कुछ अपडेट के साथ ईडी की टीम यहां दोबारा पहुंची है। यहां पहुंचे ईडी के अफसर दो ग्रुप में बंटकर पूर्वाह्न 10:45 बजे वन प्रमंडल पदाधिकारी व जिला खनन पदाधिकारी के कार्यालय में पत्थर खनन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अभिलेखों को खंगाला।सूत्रों ने बताया कि ईडी पिछले ढाई साल में जिला में पत्थर उत्खनन के लिए दिए लीज, लीज व उसके लिए एनओसी देने के तरीके, इलिगल माइनिंग आदि से जुड़ी जानकारी हासिल की।