Durga Puja 2025: धनबाद जिले में आठ हज़ार जवानों की तैनाती, पंडालों पर ड्रोन से निगरानी

धनबाद में दुर्गा पूजा 2025 की तैयारी पूरी! शांति समिति बैठक में तय हुआ कि 8000 जवानों की तैनाती, पंडालों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी, DJ पर पाबंदी और रात 10 बजे तक विसर्जन का नियम लागू होगा।

Durga Puja 2025: धनबाद जिले में आठ हज़ार जवानों की तैनाती, पंडालों पर ड्रोन से निगरानी
स्टंट बाइकर्स पर रहेगी विशेष नजर।

धनबाद। दुर्गा पूजा 2025 को लेकर धनबाद प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में साफ किया गया कि पूजा के दौरान 8000 से अधिक पुलिस जवान तैनात रहेंगे। वहीं, हर पंडाल पर महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे लिबास में मौजूद रहेंगे और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जायेगी।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: धनबाद पुलिस का संदेश दुर्गा पूजा पर: खुशियां बांटें, अफवाह नहीं
निर्धारित मानदंड का पालन करने का भी निर्देश
डीसी ने कहा कि सभी पूजा समितियों को श्रद्धालुओं के लिए सुचारु व्यवस्था रखनी होगी। पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा दिये गयेए निर्देशों का अनुपालन करना होगा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों में एवं विसर्जन जुलूस के दौरान वीडियोग्राफर की टीम मौजूद रहेगी। जिले के सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस तथा प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी समिति यह सुनिश्चित करें कि पार्किंग में कोई भी वाहन पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वारा के सामने नहीं लगाए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानदंड का पालन करने का भी निर्देश दिया।
DJ पर सख्त पाबंदी
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में 8000 से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। हर पंडाल में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के आदेशानुसार पूरे जिले में डीजे बजाने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उन्होंने सभी पूजा समितियां को पंडाल के चारों ओर 400 मीटर की परिधि में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा कम से कम 20-20 वॉलिंटियर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रमुख पूजा पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी।
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में फेक न्यूज़, भ्रामक एवं तथ्यहीन सामग्री का प्रसार करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए टीम तैयार है।  इस पर नजर रखने के लिए पुलिस का सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव है। उन्होंने बाइक पर स्टंट करने वालों के विरुद्ध, अवैध शराब, जुआ अड्डा एवं अड्डा बाजी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया। एसएसपी ने अनुरोध किया कि पूजा समितियां विसर्जन के दौरान कम से कम वाहनों का उपयोग करें। सभी पूजा समितियों को रात 10:00 बजे से पहले प्रतिमा का विसर्जन कर लेना है।
प्रशासन के कड़े निर्देश
पूजा समितियों को पंडाल के चारों ओर 400 मीटर तक पर्याप्त लाइटिंग करनी होगी।

हर समिति को कम से कम 20-20 वॉलंटियर लगाने होंगे।

पार्किंग स्थल के प्रवेश द्वार पर गाड़ियों की नो-पार्किंग व्यवस्था करनी होगी।

विसर्जन जुलूस रात 10 बजे तक ही संपन्न करना होगा और कम से कम वाहनों का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य व सुरक्षा इंतज़ाम
सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एम्बुलेंस, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन और वीडियोग्राफर की टीम मौजूद रहेगी।
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग
फेक न्यूज या भ्रामक सामग्री फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई होगी। इसके लिए पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव है।
बैठक में रखे गये सुझाव
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर लाइटिंग, केंदुआ पुल की मरम्मत, झरिया-कतरास में जाम की समस्या से निपटने और तोपचांची चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाने जैसे सुझाव सामने आए।
बैठक में एमएलए मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी,रूरल एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी  ऋत्विक श्रीवास्तव, नगर आयुक्त  रविराज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए  राजीव रंजन, एडीएम सप्लाई  जियाउल अंसारी, अपर नगर आयुक्त  कमलेश्वर नारायण, डीएसपी मुख्यालय 2  धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी मुख्यालय 1  शंकर कामती, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर  नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी  आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा  पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा  रजत मनिक बाखला के अलावा सभी , बीडीओ-सीओ तथा सभी थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी व शांति समिति सदस्य मौजूद रहे।