दुमका: सीएम के रूप में नहीं बड़े भाई-छोटे भाई के रुप में देखें, हेमंत बाबू जैसे शब्दों से करें संबोधन: हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार की शाम झारखंड की उपराजधानी दुमका में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर उनकी मांगों और समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि किस दिशा में आगे बढ़ना है। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है।

दुमका: सीएम के रूप में नहीं बड़े भाई-छोटे भाई के रुप में देखें, हेमंत बाबू जैसे शब्दों से करें संबोधन: हेमंत सोरेन
  • दुमका में सीएम ने की प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद
  • मांगों और समस्याओं को सुना

दुमका। सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार की शाम झारखंड की उपराजधानी दुमका में क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ संवाद कर उनकी मांगों और समस्या को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय कर लिया है कि किस दिशा में आगे बढ़ना है। इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। इस दिशा में झारखंड के प्रतीक चिन्ह में बदलाव एक शुरुआत है। नये सिरे से नए झारखंड के नवनिर्माण की बात है। 

सीएम ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसमें राज्य पहले आता है और पार्टी बाद में। उन्होंने चुनाव के पहले जो भी वादें किये थे, उसे वे जरूर पूरा करेंगे। हेमंत ने लोगों से कहा कि उन्हें वे सीएम के रुप में ना देखें। बड़े भाई, छोटे भाई या हेमन्त बाबू अथवा अपने व हमारे संबंधों के लिहाज से संबोधित करें। मौके पर एमएलए स्टीफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, बसंत सोरेन समेत अन्य उपस्थित थे।


कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल में गवर्नमेंट मिसाल पेश की
सीएमने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ जिस तरह कोरोना संक्रमण को रोकने, बचाव और इलाज को लेकर हमारे सरकारी तंत्र ने प्रबंधन किया, वह पूरे देश के लिए एक मिसाल है। सरकार के प्रयास से ही आज दुमका, हजारीबाग और पलामू मेडिकल कॉलेज में हाईटेक लैब स्थापित हो सका है।इससे लोगों को रांची या कोलकाता जाने से बचना पड़ रहा है। स्टेट गवर्नमेंट ने कोरोना संक्रमितों के लिए सभी पंचायतों में आक्सीमीटर और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के निर्देश भी दे दिये हैं। 

रोजगार सृजन की दिशा में सरकार कर रही काम

सीएम ने कहा कि राज्य के मजदूर देश के विभिन्न इलाकों में अपने कार्य की बदौलत विकास में योगदान दे रहे हैं। लेकिन कोरोना में वे काफी परेशान हुए,. इन दर्द को देख सरकार ने मजदूरों की आग्रह को सुना। इन प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज और ट्रेन ने वापस लाने का काम किया। गवर्नमेंट की ओर से स्टेट के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। मनरेगा में तीन शहरों में भी रोजगार सृजन की योजनाएं सरकार का एक सराहनीय कार्य है। सरकार ने खनिज संसाधनों पर सेस लगाने का काम किया, ताकि सरकार के राजस्व में बढोतरी हो। इसका इस्तेमाल राज्य के विकास और लोगों के कल्याण में हो सके. 
प्रबुद्ध नागरिकों ने सीएम के समक्ष रखी मांगें
झारखंड हाइकोर्ट की बेंच दुमका में खोलने की दिशा में पहल हो।
दुमका में अफसर व स्टाफ की कमी दूर हो, ताकि विकास काम प्रभावित न हो सके।
दुमका के हॉस्पीटलों में सुविधाओं का जो अभाव है, उसे दूर किया जाए।
नई शिक्षा को लागू करने से पहले झारखंड के हितों को सरकार ध्यान दें।
नर्सिंग शिक्षा के लिए जो केंद्र बंद हैं, उन्हें सरकार चालू करें।
दुमका में जर्जर हो चुकी सड़के, सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाया जाए।
रिटायर्ड शिक्षकों को छठे वेतनमान का लाभ मिले। 
तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की सरकारी नियुक्तियों में आदिवासी-मूलवासी की ही नियुक्ति हो।
आरक्षण का दायरा बढ़ाय़ा जाए।
पेंशनर्स समाज के लिए 2016 में कुछ लाभों की घोषणा की गई थी, उसे सरकार पूरा करें।
दुमका शहर से सटे पंचायतों को नगर निकाय में शामिल करने की दिशा में सरकार पहल करें।
अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों के लिए हर जिले में आवासीय विद्यालय खोले जाएं।
लैंड म्यूटेशन बिल की जो खामियां हैं उसे दूर किया जाए।
दुमका शहर में स्थित कचरा डंपिग यार्ड को वर्तमान स्थल से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए।

सीएम ने आश्वासन दिया सरकार उचित कदम उठायेगी

सभी मांगों को सुनकर सीएम ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में सरकार उचित कदम उठायेगी। सीएम तीनों दिनों के दुमका दौरे पर हैं।दुमका एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम को जिला प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया। नवंबर महीने में दुमका विधानसभा का उपचुनाव होना है। सीएम के दाैरे को उपचुनाव के नजिए से देखा जा रहा है। वे यहां तीन दिन तक प्रवास कर दुमका विधानसभा क्षेत्र के मतदातओं को साधने की कोशिश करेंगे। वे तीन दिन तक प्रवास करेंगे। इस दाैरान झामुमो के पक्ष में हवा बनायेंगे। 

झारखंड विधानसभा चुनाव-2019 के दाैरान हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज की थी। सीएम बनने के बाद उन्होंने दुमका विधानसभा क्षेत्र से इस्तीफा दे दिया। इसी कारण उपचुनाव होनी है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव कराने की घोषणा की है। माना जा रहा है कि नवंबर से उपचुनाव हो सकता है।