दुमका: प्रेमिका ने सहेली के साथ मिलकर कर दी बेवफा प्रेमी की मर्डर, तीन अरेस्ट, पुलिस ने  भेजा जेल

जामा पुलिस स्टेशन एरिया के चिगलपहाड़ी पंचायत के महादेवरायडीह की सहायक शिक्षिका मिनोती मकलू मरांडी के बेटे अगस्टीन टुडू (17) की मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।  अगस्टीन प्रेमिका ने अपनी सहेली व उसके प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

दुमका: प्रेमिका ने सहेली के साथ मिलकर कर दी बेवफा प्रेमी की मर्डर, तीन अरेस्ट, पुलिस ने  भेजा जेल

दुमका। जामा पुलिस स्टेशन एरिया के चिगलपहाड़ी पंचायत के महादेवरायडीह की सहायक शिक्षिका मिनोती मकलू मरांडी के बेटे अगस्टीन टुडू (17) की मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।  अगस्टीन प्रेमिका ने अपनी सहेली व उसके प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने तीनों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: झारखंड: रांची में SI संध्या टोपनो की मर्डर के बाद DGP सख्त, पुलिसकर्मी पर भी होगी कार्रवाई, तुपुदाना थानेदार सस्पेंड 
एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार, व थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे। अगस्टीन का कसूर इतना था कि हूल दिवस पर वह एक लड़की के साथ था। किसी ने उन दोनों की फोटो प्रेमिका शिवानी को भेज दी। इसी बात पर दो जुलाई कहासुनी हुई और तीनों ने मिलकर स्कार्फ से गला घोंट कर मार डाला।अगस्टीन के बाद पैजामे के नारे से बांधकर पत्थर पर पत्ता डालकर छुपा दिया। पुलिस ने मर्डर में शामिल काशीकोड़िया गांव की शिवानी किस्कू, उसकी सहेली महादेवराय डीह की अनीता सोरेन और उसके प्रेमी चिगलपहाड़ी के जीतलाल मरांडी को अरेस्ट कर  जेल भेज दिया। पुलिस ने शिवानी के पास से अगस्टीन के टूटे हुए मोबाइल का सिम के अलावा तीनों आरोपित का मोबाइल भी बरामद किया है। 
यह है मामला 
जामा के महादेवरायडीह गांव का अगस्टीन का शिवानी बास्की दो साल से प्रेम चल रहा था। इस बीच अगस्टीन का झुकाव उसके गांव की अनीता सोरेन की ओर हो गया। हूल दिवस 30 जून को किसी ने दोनों को एक साथ देख लिया और फोटो खींचकर शिवानी को भेज दी। इसके बाद शिवानी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। शिवानी ने दो जुलाई को मिलने के बहाने अगस्टीन को पहाड़ पर बुलाया। वहां पर उसकी सहेली अनीता अपने प्रेमी जीतलाल के साथ थी। दोनों अलग-अलग जाकर एक दूसरे से बात कर रहे थे। तभी शिवानी ने मोबाइल में अनीता और उसकी फोटो दिखाकर साथ होने का कारण पूछा। इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई। बहस सुनकर अनीता भी प्रेमी के साथ आ गई। बात बढ़ने पर शिवानी ने इशारा किया तो तीनों ने मिलकर अगस्टीन को पकड़ लिया। शिवानी ने अपने स्कार्फ से गला घोंटकर मार डाला। अनीता और जीतलाल उसे पकड़े रहा। मरने के बाद जीतलाल ने अपने पैजामे के नारे से हाथ पैर बांधकर पत्तों के नीचे छुपा दिया।
मोबाइल से पुलिस को हुआ संदेह 
एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने बताया कि मर्डर के बाद शिवानी ने मृतक का मोबाइल का सिम निकालकर तोड़ दिया। अगले दिन उसने उसी सिम को अपने मोबाइल में लगाकर अगस्टीन की मां फोन किया। घर जाकर धमकी भी दी। पुलिस ने जब सिम के बारे में पूछा तो सारा राज खुल गया। तीनों ने स्वीकार कर लिया कि सभी ने मिलकर अगस्टीन की जान ली है।