दुमका: आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप व मर्डर के विरोध में सीएम का फूंका पुतला, पोस्टमार्टम के बाद बॉडी के साथ धरना-प्रदर्शन

रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में में पांचवीं क्लास की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर के खिलाफ दुमका व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार को एसपी कालेज आदिवासी छात्र संघ ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

दुमका: आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप व मर्डर के विरोध में सीएम का फूंका पुतला, पोस्टमार्टम के बाद बॉडी के साथ धरना-प्रदर्शन
  • आदिवासी छात्रों का आदोलन

दुमका। रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में में पांचवीं क्लास की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर के खिलाफ दुमका व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है। आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार को एसपी कालेज आदिवासी छात्र संघ ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।

छात्रों का दल आदिवासी छात्रा की बॉडी लेकर टाउन के फूलो-झानौ चौक पर धरने पर बैठ गये। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को पीड़िता के गांव को ले जाया जा रहा था। इसी दौरान छात्रों ने बॉडी वाहन को रोक लिया। इसके बाद धरना शुरू हुआ। धरना में छात्रा के परिजनों ने भी भाग लिया। धरना पर बैठे छात्र पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और दोषियों अरेस्ट करने व फांसी देने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया।
सीएम हेमंत सोरेन ने घटना पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को त्वरित कार्रवाई के आदेश दिये हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ पुलिस स्टेशन के ओसी राजीव प्रकाश को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि गैंगरेप के बाद मर्डर की गई है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। दोषियों को जल्द अरेस्ट कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जायेगी।

यह है मामला

दुमका जिले के रामगढ़ पुलिस स्टेशन एरिया में शुक्रवार को पांचवीं क्लास की आदिवासी छात्रा के साथ गैंगरेप करने के बाद उसकी गला दबा कर मर्डर कर दी गई थी। छात्रा बगल के गांव से ट्यूशन पढऩे के बाद घर आ रही थी। किशोरी की बॉडी रोड से कुछ दूरी पर झाड़ी में मिला था।