Dhanbad : न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न
धनबाद के न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति द्वारा पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ खूंटी पूजा संपन्न हुई। पूजा समिति ने दुर्गा महोत्सव की तैयारियों की शुरुआत कर दी है।

धनबाद। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, न्यू स्टेशन, रेलवे कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल का शनिवार को खुटी (बांस ) पूजा हुई। पूजा अर्चना समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, संरक्षक वीरेंद्र भगत और सभाध्यक्ष दिलीप सिंह ने किया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: अनुशासन, सकारात्मक सोच और टीमवर्क ही सफलता की चाबी — IIT ISM के ओरिएंटेशन में बोले प्रो. प्रेम व्रत
पूजा समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूजा बहुत ही आकर्षक एवं भव्य रूप से करनें का संकल्प लिया गया है जिसके लिए कमेटी द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी की विधिवत शुरुआत हो गई है।
खूंटी पूजा में समिति के महासचिव मुन्ना सिंह, संजीव पांडेय, दिनेश, रोबिन गुप्ता, विश्वजीत पॉल, भोला शर्मा, विनोद, शम्भू, अखिलेश चौहान, अंशुमान, नितेश, गोलू, कृसु, प्रीतम,आदि लोग मौजूद थे।