Dhanbad: झरिया में छात्रों ने ली अनोखी शपथ: “ना करेंगे अन्न की बर्बादी, ना रहने देंगे किसी को भूखा”

विश्व खाद्य दिवस पर झरिया के छात्रों ने लिया संकल्प — अन्न की बर्बादी रोकने, भूख मिटाने और भोजन का सम्मान करने का वचन।

Dhanbad:  झरिया में छात्रों ने ली अनोखी शपथ: “ना करेंगे अन्न की बर्बादी, ना रहने देंगे किसी को भूखा”
“अन्न सम्मान एवं संकल्प कार्यक्रम”।
  • विश्व खाद्य दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा की पहल
  • कोचिंग संस्थानों में छात्रों ने सामूहिक रूप से उठाया संकल्प 

धनबाद। विश्व खाद्य दिवस (World Food Day) के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा शुक्रवार को शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में “अन्न सम्मान एवं संकल्प कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें:Bihar Elections 2025: चिराग पासवान का मास्टरस्ट्रोक, LJPR की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट में आधे दर्जन भाजपा नेता

इस विशेष पहल के तहत सैकड़ों छात्रों ने खड़े होकर हाथ उठाते हुए “पब्लिक प्लेज फॉर्म” के माध्यम से यह संकल्प लिया कि वे अन्न का सम्मान करेंगे, भोजन की बर्बादी नहीं करेंगे और जरूरतमंदों के साथ अपना भोजन साझा करेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में भोजन के प्रति कृतज्ञता, जिम्मेदारी और सम्मान की भावना विकसित करना था। संकल्प के बाद सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र (Participation Certificate) भी प्रदान किया गया। छात्रों ने यह भी प्रतिज्ञा ली कि वे किसानों और खाद्य कर्मियों के परिश्रम का सम्मान करेंगे, पौष्टिक भोजन को प्राथमिकता देंगे और अपने परिवार व दोस्तों को भी अन्न बचाने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक गौतम अग्रवाल ने बताया कि यह पहल “Respect Food – Conserve Food – Share Food for a Better Future for All” के संदेश पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज में अन्न के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करना है। कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मारवाड़ी युवा मंच की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, कृतज्ञता और सामाजिक जागरूकता की भावना से पूरा वातावरण गूंज उठा।
मुख्य संदेश
“ना करेंगे अन्न की बर्बादी, ना रहने देंगे किसी को भूखा।”
— यही रहा इस वर्ष के विश्व खाद्य दिवस का झरिया से उठता संदेश।