धनबाद में नव वर्ष से पहले पुलिस का ‘मेगा नाइट एक्शन’, SSP प्रभात कुमार के नेतृत्व में चला एंटी क्राइम व ट्रैफिक अभियान
धनबाद में नव वर्ष से पहले SSP प्रभात कुमार के नेतृत्व में देर रात विशेष एंटी क्राइम व ट्रैफिक अभियान चला। 1400 से अधिक वाहनों की जांच, नशे में ड्राइविंग और अड्डेबाजी पर सख्त कार्रवाई, मॉल व पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त सुरक्षा।
- देर रात तक सड़कों पर उतरे वरीय अधिकारी
- 1400+ वाहनों की जांच, नशे में ड्राइविंग व अड्डेबाजी पर सख्ती
धनबाद। नव वर्ष के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के उद्देश्य से धनबाद पुलिस ने मंगलवार देर रात जिलेभर में विशेष एंटी क्राइम एवं यातायात जांच अभियान चलाया। बढ़ती भीड़, पिकनिक और बाजारों में उमड़ने वाली जनता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें: झारखंड: 1910 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM हेमंत सोरेन बोले– ‘कहने पर नहीं, काम करने पर है मेरा विश्वास’

इस मेगा सुरक्षा अभियान की कमान स्वयं वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) प्रभात कुमार ने संभाली। वे देर रात शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते नजर आए। उनके साथ सिटी एसपी रित्विक श्रीवास्तव, ट्रेनी आईपीएस अंकित सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह सहित कई डीएसपी और थाना प्रभारी सक्रिय रूप से अभियान में जुटे रहे।

नशे में ड्राइविंग और अड्डेबाजी पर सख्त कार्रवाई
अभियान के दौरान नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कई वाहनों को जब्त किया गया, जिन्हें न्यायालय के आदेश के बाद छोड़ा जायेगा। वहीं, अनावश्यक भीड़, अड्डेबाजी और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों को हिरासत में लिया गया।
1400 से अधिक वाहनों की जांच
जिले के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
कुल 1422 वाहनों की जांच
हेलमेट और सीट बेल्ट नियमों के उल्लंघन पर चालान
अवैध शराब, जुआ-लॉटरी और चोरी के वाहनों की तलाश तेज
स्टेशन रोड समेत कई इलाकों में देर रात तक पुलिस की सख्ती देखने को मिली।

मॉल, बाजार और पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त सुरक्षा
नव वर्ष के आगमन को देखते हुए मॉल, बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सिनेमा हॉल, पर्यटन व पिकनिक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस पेट्रोलिंग और बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी आपराधिक घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
इन प्रमुख इलाकों में चला अभियान
CMRI सरायढेला, स्टील गेट, गोल बिल्डिंग, मेमको मोड़, सिटी सेंटर, स्टेशन रोड, रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़, धनसार चौक और मटकुरिया चेक पोस्ट सहित कई इलाकों में सघन जांच की गयी। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नशे में वाहन न चलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें।






