धनबाद: 15 जनवरी को 121 जोड़ों की शादी करायेगी सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति

सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को वेडिंग बेल्स मैरिज गार्डन, जेसी मल्लिक, हीरापुर में समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में 15 जनवरी 2023 को 121 जोड़े का गोल्फ ग्राउंड में होने वाली भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

धनबाद: 15 जनवरी को 121 जोड़ों की शादी करायेगी सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति
220/ 30 #फीट का #मंच बनेगा,#सीसीटीवी #कैमरे से होगी निगरानी 
 
धनबाद। सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को वेडिंग बेल्स मैरिज गार्डन, जेसी मल्लिक, हीरापुर में समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई।  बैठक में 15 जनवरी 2023 को 121 जोड़े का गोल्फ ग्राउंड में होने वाली भव्य सर्वधर्म सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।
प्रदीप सिंह ने कहा नौ वर्षों से यह संस्था सामूहिक विवाह कराते आ रही है। संस्था के सदस्यों को झारखंड का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह कराने का अनुभव मिला है। हर वर्ष सामूहिक विवाह को और बेहतर करने के लिए मंथन की जाती है। यह सामूहिक विवाह दहेज रहित होती है। प्रदीप सिंह ने कहा इस बार 15 जनवरी को होनेवाली सामूहिक विवाह के आयोजन में लगभग 15 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया मां अन्नपूर्णा की कृपा है कि किसी वर्ष उपस्थित अतिथियों एवं मेहमानों के लिए भोजन नहीं घटा।
प्रदीप सिंह ने बताया कि इस बार 220/ 30 फिट का भव्य मंच बनाया जायेगा। दूल्हे की बारात टोटो पर निकलेगी। 60 -62 टोटो का इंतजाम रहेगा। एक टोटो पर दो दूल्हा बैठेंगे।असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस बार गोल्फ ग्राउंड में समिति सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रखने के साथ - साथ वोलेंटियर भी तैनात रहेंगे। सामूहिक विवाह में 15 जनवरी को झारखंड के अलावा अन्य राज्यों से इस ऐतिहासिक शादी को देखने के लिए लोग धनबाद आयेंगे।  समिति द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री को विवाह में आने के लिए विशेष आमंत्रण दिया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष प्रदीप सिंह, चेयरमैन मनजीत सिंह, संयुक्त सचिव तारक नाथ दास, भरतजी भगत, बबलू तिवारी, अशोक पंडित, जया सिंह, पिंकी गुप्ता, राजीव साहू ,उदय साहू समेत अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे।