Dhanbad: मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा का कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग सत्र 24 अगस्त को
धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा 24 अगस्त को कॉमर्स स्टूडेंट्स के लिए करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित करने जा रहा है। इस सत्र में विशेषज्ञ छात्रों को भविष्य की पढ़ाई और करियर विकल्पों पर मार्गदर्शन देंगे।
धनबाद। कॉमर्स के स्टूडेंट्स के सामने क्लास 12 के बाद सबसे बड़ा प्रश्न यही होता है कि वे आगे कौन-सा कोर्स चुनें, किस क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध हैं। उच्च शिक्षा या करियर के सही विकल्प क्या हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:Abbas Ansari: हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत, सजा पर रोक, विधायकी बहाल

प्रायः छोटे शहरों में जानकारी के अभाव के कारण छात्र-छात्राएँ असमंजस और भ्रम की स्थिति में रहते हैं। इन्हीं महत्वपूर्ण सवालों के समाधान के लिए मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया जा रहा है।यह सत्र 24 अगस्त 2025, प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। इसमें बतौर काउंसलर दीपक मिश्रा (सहायक प्राध्यापक, किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली) छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। यह सत्र पूर्णतः निःशुल्क रहेगा, किंतु इसमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
सत्र का विषय
इस कार्यक्रम का विषय होगा – “क्लास 12 के बाद कॉमर्स में करियर के विकल्प”। इसमें विद्यार्थियों को 12वीं के बाद उपलब्ध कोर्स, करियर अवसरों तथा आगे की पढ़ाई के विकल्पों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि यदि विद्यार्थी धनबाद में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उनके लिए यहां कौन-कौन से विकल्प उपलब्ध हैं। यदि वे बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहें तो देशभर के श्रेष्ठ संस्थानों में क्या संभावनाएं हैं।
10वीं के स्टूडेंट्स के लिए भी उपयोगी
यह कार्यक्रम केवल 12वीं के बाद के विकल्पों पर ही केंद्रित नहीं है, बल्कि उन स्टूडेंट्स के लिए भी उपयोगी होगा जो वर्तमान में कक्षा 10 में अध्ययनरत हैं और आगे कॉमर्स विषय चुनने पर विचार कर रहे हैं। सत्र का आयोजन झरिया में होगा। स्थान की सटीक जानकारी पंजीकृत विद्यार्थियों को समय पर व्हाट्सऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक दिनेश शर्मा ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि अक्सर छोटे शहरों के विद्यार्थियों को सही समय पर करियर विकल्पों की जानकारी नहीं मिल पाती। इस सत्र के माध्यम से उन्हें न केवल भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिलेगी, बल्कि यह भी समझने का अवसर मिलेगा कि 12वीं के बाद धनबाद जैसे शहर में रहकर कौन-सी पढ़ाई संभव है और कौन-सी पढ़ाई के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करना चाहिए।
पंजीकरण गूगल फॉर्म के माध्यम से अनिवार्य है।
:https://docs.google.com/forms/d/1Yhx8Jae7E7CNrmGgAIW5aPIKhNXcIv-K2yQ4qDCRkA0/edit






