धनबाद: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं बीबीएमकेयू के वीसी डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई  

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी नई दिल्ली त के डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी(BBMKU) का वीसी बनाया गया है।  डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई  राष्ट्रपति डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।

धनबाद:  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हैं बीबीएमकेयू के वीसी डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई  

रांची। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी नई दिल्ली त के डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी(BBMKU) का वीसी बनाया गया है।  डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई  राष्ट्रपति डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम के हाथों सम्मानित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:झारखंड: स्टेट के चार यूनिवर्सिटी में वीसी एप्वाइंट, दो प्रोवीसी की भी नियुक्ति

डॉ भोई छह पुस्तकों के रचयिता, 21 प्रकाशित एवं 18 प्रकाशनाधीन शोध-पत्रों के लेखक, 15 छात्रों को पीएचडी करा चुके, 151 पीएचडी थीसिस व तीन डिलीट थीसिस का मूल्यांकन करने वाले, 222 एक्सपर्ट कमिटी में रह चुके हैं। यूजीसी के 50 से अधिक बार आब्जर्वर की भूमिका निभाने वाले, 74 नेशनल व आठ इंटरनेशनल सेमिनार में प्रमुखता से शिरकत किया है। असम सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कैरियर शुरू करने वाले, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में 10 वर्षों तक अध्यापन कार्य करने वाले भोई श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी य, नई दिल्ली के डीन व एचओडी रहे हैं।

डॉ. (प्रो.) सुकदेव भोई बीबीएमकेयू धनबाद के दूसरे पूर्णकालिक वीसी होंगे। उनकी प्राथमिकता में रेगुलर क्लास, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का कार्यान्वयन, पूरी व्यवस्था का डिजिटलीकरण करना, आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, प्रिवेंशन एंड क्योर, वास्तु व ज्योतिष, आयुर्वेद के विभागों की शुरूआत करना है।