Coronavaccination में झारखंड में थर्ड नंबर पर धनबाद, हेल्थ मिनिस्टर ने सराहा, बोले-वैक्सीन की कमी नहीं

झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने रविवार को धनबाद में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने डीसी उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्था और स्थिति में हो रहे सुधार के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Coronavaccination में झारखंड में थर्ड नंबर पर धनबाद,  हेल्थ मिनिस्टर ने सराहा, बोले-वैक्सीन की कमी नहीं

धनबाद। झारखंड के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने रविवार को धनबाद में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति की ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने डीसी उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए की गई व्यवस्था और स्थिति में हो रहे सुधार के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

उन्होंने कहा कि संबल साथी कैंपेन से 150 प्रभावित परिवारों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान करना, मृतक के आश्रितों को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना ने पेसेंट के इलाज से लेकर उनके अंतिम संस्कार तथा परिजनों के लिए गहरी चिंता रखना दर्शाता हैं। संकट की घड़ी में एक-एक क्षण लगाकर, सब साथ मिलकर झारखंड राज्य को कोविड मुक्त बनाएंगे। डीसी के नेतृत्व में लड़ाई को खत्म करेंगे। पेसेंट मुस्कुरा कर अस्पतालों से अपने घर लौटेंगे।
थर्ड वेव के लिए तैयार रहना होगा
मिनिस्टर ने कहा कि कोरोनावायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद हमें तीसरी लहर के लिए अभी से तैयारियां करनी है। अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कर लक्षण के अनुसार उनका उपचार करना है। तीसरी लहर में बच्चों पर प्रभाव पड़ने की आशंका है। इसके लिए अभी से चिंतन एवं मनन कर तैयारियां दुरुस्त करनी है। ग्रामीण क्षेत्रों में पांव पसार रहे कोरोनावायरस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान चलाकर, टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ाकर तथा संक्रमण की चेन को तोड़कर इसे काबू किया जा सकता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के हाट बाजारों में गोल घेरा बनाकर लोगों के बीच दो गज की दूरी का पालन करना अनिवार्य है। कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लागू किये गये स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह पर उन्होंने कहा कि हम सभी इस के हिस्सेदार हैं। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्हें यह बताना है कि कोरोना की चपेट में आप न आए इसलिए आपकी भलाई और सुरक्षा के लिए इसे लागू किया गया है।
दवा दुकानदार डिस्प्ले करेंगे स्टॉक और रेट
मिनिस्टर ने दवा दुकानदार को दुकान में बिकने वाले ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनिटाइजर, स्टीम इन्हेलर, कॉविड के लिए आवश्यक दवाइयां की सूची बनाकर दुकान के सामने उसका स्टॉक और रेट डिस्प्ले करने का निर्देश दिया। ड्रग इंस्पेक्टर को विभिन्न दुकानों में जाकर इसका औचक निरीक्षण करने, यह सुनिश्चित करने की किसी वस्तु की कालाबाजारी न हो तथा स्टॉक का मिलान करने का निर्देश दिया।
रेमडेसीविर इंजेक्शन का करें डाटा कलेक्ट
उन्होंने कहा कोरोना के गंभीर संक्रमित पेसेट के इलाज में प्रयुक्त रेमडेसीविर इंजेक्शन का प्रत्येक अस्पताल से डाटा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितने अस्पतालों को यह इंजेक्शन दिया है उनके पास से पेसेंट का नाम, आधार नंबर, फोन नंबर, पूरा पता, कितने इंजेक्शन दिए हैं, कब-कब दिए हैं, का पूरा डाटा कलेक्ट करें।
आपदा को अर्थ उपार्जन का जरिया ना बनायें प्राइवेट हॉस्पीटल
स्टेट हेल्पलाइन नंबर 104 तथा विभिन्न जिलों में कुछ प्राइवेट हॉस्पीटल द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों पर मिनिस्टर ने कहा कि उन्हें भी ऐसी शिकायतें प्राप्त हुई है। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पीटल को चेतावनी देते हुए कहा कि वे आपदा को अर्थ उपार्जन का जरिया न बनाएं। वैश्विक महामारी के दौर में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन हर पेसेंटको उपचार प्रदान करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट हॉस्पीटलद्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों से अधिक राशि वसूलना कहीं से भी न्यायसंगत एवं तर्कसंगत नहीं है।
ECL से सहयोग करने का अनुरोध

मिनिस्टर ने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड का खुलकर सहयोग नहीं मिलने पर कहा कि वह भी आपदा की घड़ी में राज्य सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा मेरे पास सूचना है कि ईसीएल के हॉस्पिटल जीर्णशीर्ण हालत में है। ऐसे में कंपनी कम से कम जंबो सिलेंडर, बी टाइप सिलेंडर, वेंटिलेटर इत्यादि प्रदान कर सहयोगात्मक रवैया अपनाएं। धनबाद डीसी के निर्देशों का अनुपलान करें।
50 लाख वैक्सीन ऑर्डर
हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि कोरोनावायरस से बचाव तथा लोगों को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने के लिए 50 लाख वैक्सीन का आर्डर दिया है। वर्तमान में दो लाख 34000 वैक्सीन उपलब्ध है। वैक्सीनेशन में कमी नहीं आयेगी। गिरिडीह एवं बोकारो में कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की मदद से आईसीयू बेड की संख्या बढ़ाई जायेगी। इससे धनबाद जिले पर पड़ोसी जिलों के पेसेंट का लोड कम होगा।

वैक्सीनेशन से 18 प्लस के युवा है उत्साहित
उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के लिए शुरू किये वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि इससे युवा अति उत्साहित है। प्रतिदिन कोविन एप पर बड़ी संख्या में युवा वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। वैक्सीन सेंटर में आने वालों के लिए पानी, बैठने की व्यवस्था, धूप से बचने के लिए शामियाना तथा 30 मिनट बैठने के लिए ऑब्जर्वेशन रूम बनाना सभी टीकाकरण केंद्रों में सुनिश्चित करें।

कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य
मिनिस्टर ने कहा कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की अत्यंत आवश्यकता रही है। इसलिए तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पीटल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना अनिवार्य है। पेसेंट की सुरक्षा के लिए अस्पतालों में अग्निशमन यंत्र, मैनीफोल्ड की निगरानी, एक से अधिक फ्लोर वाले अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई में किसी प्रकार का उतार-चढ़ाव न हो इसके लिए सतत निगरानी करना भी आवश्यक है।
चार प्लांट में रही है निर्बाध ऑक्सीजन रिफिलिंग
बैठक में डीसी ने हेल्थ मिनिस्टर को संक्रमण को रोकने तथा पेसेंट के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों के बारे में विस्तार से बताया। डीसी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों में ऑक्सीजन सप्लाई की आवश्यकता को देखते हुए गोविंदपुर, बोकारो, निरसा तथा गिरिडीह से ऑक्सीजन रिफिलिंग निर्बाध रूप से जारी है। सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण तथा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पीएसए प्लांट का निर्माण कार्य जारी है।

हॉटस्पॉट पर चल रहा है स्पेशल जांच अभियान

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में एसएनएमएमसीएच के द्वितीय तल पर 100 बेड का सेमी आईसीयू तथा प्रथम तल पर 70 से 80 बेड का आईसीयू तैयार हो रहा है। पीजी एक्सटेंशन ब्लॉक में 200 से 300 बेड बढ़ाने की तैयारियां चल रही है। आरटी पीसीआर व ट्रू-नाट से जांच का दायरा बढ़ाया गया है। विभिन्न हॉटस्पॉट पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर लोगों की जांच की जा रही है। विशेषकर सिवियर एक्युट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन को लेकर दिशा निर्देश जारी गये हैं। 

वैक्सीनेशन में धनबाद स्टेट भर में थर्ड नंबर पर
डीसी ने कहा कि टीकाकरण में धनबाद पूरे स्टेट में थर्ड नंबर पर है। 18 वर्ष से अधिक के लोगों के वैक्सीनेशन भी स्थिति अच्छी है। टुंडी एवं तोपचांची में वैक्सीनेशन का परसेंटेज थोड़ा कम है परंतु जागरूकता अभियान चलाकर वहां भी शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। जिले के ड्रग इंस्पेक्टर लगातार दवा दुकान की जांच करते हैं। अभी तक रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की एक भी शिकायतें उन्हें नहीं मिली है।
नर्सिंग छात्राओं का बढ़ाया जा रहा मनोबल

उन्होंने बताया कि सदर एवं एसएनएमएमसीएच में प्रतिनियुक्त नर्सिंग छात्राओं को पहले ₹500 प्रतिमाह दिये जाते थे। इसे बढ़ाकर ₹5000 तथा आउटसोर्सिंग में रखी गई नर्सिंग छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनको एक माह के अतिरिक्त मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पेसेंट को स्वस्थ करने के लिए निजी चिकित्सकों की भी सेवा ली जा रही है। डीसी ने बताया कि धनबाद में 274 आईसीयू बेड है। इसमें 95% ऑक्यूपाइड रहते हैं। 674 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड है। हर दो-तीन घंटे में 1500 जंबो सिलेंडर की रिफिलिंग विभिन्न ऑक्सिजन प्लांट में की जाती है। ऑनलाइन बैठक में हेल्थ मिनिस्टर ने बीसीसीएल के सीएमडी से भी सीधा संवाद किया। उन्होंने सहयोग प्रदान करने के लिए सीएमडी को धन्यवाद दिया। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बीसीसीएल के जियलगोड़ा, रीजनल तथा अन्य रेफरल अस्पतालों में 20 से 25 ऑक्सीजन बेड तैयार रखने का आग्रह किया।

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के साथ ऑनलाइन बैठक में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, बीसीसीएल एवं ईसीएल के सीएमडी, सिटी एसपी, नगर आयुक्त, डीडीसी, सभी वरीय इंसीडेंट कमांडर, सिविल सर्जन, एसएनएमएमसीएच के प्रिंसिपल, सुपरिटेंडट, सभी एचओडी, सभी इंसीडेंट कमांडर, सभी कोविड अस्पतालों के प्रशासनिक मॉडल पदाधिकारी, सभी बीडीओ, सभी सीओ, आईडीएसपी सेल के नोडल पदाधिकारी सहित अन्य लोग जुड़े हुए थे। ऑनलाइन बैठक संपन्न करने से एक्स मिनिस्टर ने वैश्विक महामारी की दूसरी घातक लहर की चपेट में आए मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।