धनबाद: ट्रांक्विल नर्सिंग होम में इलाजरत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा,बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन

बैंकमोड़ मटकुरिया केट्रांक्विल नर्सिंग होम में इलाजरत वासेपुर की महिला शगुफ्ता यासमीन (42) की रविवार की रात मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया।क्लिनिक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है।

धनबाद: ट्रांक्विल नर्सिंग होम में इलाजरत महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा,बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन

धनबाद। बैंकमोड़ मटकुरिया केट्रांक्विल नर्सिंग होम में इलाजरत वासेपुर की महिला शगुफ्ता यासमीन (42) की रविवार की रात मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया।क्लिनिक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में कंपलेन की है। क्लिनिक में हंगामे की सूचना बैंकमोड़ पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।.

महताब ने बताया कि रविवार को दिन 11 बजे उन्होंने अपनी बहन शगुफ्ता को बीपी बढ़ने की परेशानी के बाद क्लिनिक में एडमिट कराया था।. उन्हें पहले से ब्लड सुगर की कंपलेन थी। एडमिट होने के बाद उनका इलाज डॉ जी चटर्जी कर रहे थे। बहन से तीन बजे मिले तो उनकी तबीयत पूरी तरह से ठीक लग रही थी।

क्लिनिक के स्टाफ ने बताया कि डॉक्टर जी चटर्जी घर चले गये थे। डॉक्टर साहब से फोन पर लगातार बात हो रही है।महताब के अनुसार शाम सात बजे उन्हें क्लिनिक से फोन आया कि उनकी बहन की मौत हो चुकी है।अगल-बगल के लोग पहुंचे तो पता चला कि वह अभी तक क्लिनिक नहीं आये हैं। महिला के पति मो रिजवान श्रीराम फाइनेंस में क्लेक्शन एजेंट हैं। उनकी दो पुत्री व एक पुत्र है।