धनबाद: क्वार्टर खाली कराने के नोटिस पर सेल चासनाला जीएम ऑफिस गेट पर हंगामा

सेल चासनाला कोलियरी मैनेजमेंट ने साउथ कॉलोनी स्थित सेल आवासों पर कब्जा जमाने वाले लगभग 50 लोगों पर क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी किया है।

धनबाद: क्वार्टर खाली कराने के नोटिस पर सेल चासनाला जीएम ऑफिस गेट पर हंगामा
  • सेल चासनाला कोलियरी मैनेजमेंट ने जारी किया है नोटिस
  • साउथ कॉलोनी स्थित सेल के दर्जनों आवासों पर अवैध कब्जा 

धनबाद। सेल चासनाला कोलियरी मैनेजमेंट ने साउथ कॉलोनी स्थित सेल आवासों पर कब्जा जमाने वाले लगभग 50 लोगों पर क्वार्टर खाली करने का नोटिस जारी किया है। मैनजमेंट द्वारा नोटिस जारी किये जाने के खिलाफ में सोमवार को साउथ कॉलोनी के लोगों तथा विभिन्न यूनियनों से जुड़े नेताओं ने सेल चासनाला सीजीएम ऑफिस के मेन गेट में जबरन घुसकर प्रदर्शन व नारेबाजी की।

मैनेजमेंट से नोटिस को वापस लेने की मांग की गयी। साउथ कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सेल मैनेजमेंट ने अपने आवासों के दरवाजे-खिड़की पहले ही उखाड़ लिये है। लोग जर्जर क्वार्टर की मरम्मत कराकर रह रह रहे हैं। बेवजह अब खाली करने को कहा गया है। जिस तरह अन्य सरकारी प्रतिष्ठानों द्वारा लोगों को लीज पर क्वार्टर दिया गया है, उसी तरह यहां भी लोगों को दिया जाये। लोग क्वार्टर में पानी-बिजली का न्यूनतम बिल भी देने को तैयार हैं।
होमगार्ड जवान की धमकी भरे बात व एक सेल स्टाफ द्वारा  मोबाइल पर वीडियो बनाने से लोग उग्र हो गये। ऑफिस में घुसकर हाथापाई को उतारू थे। आक्रोशित लोगों सीजीएम ऑफिस से बाहर जा रहे सेल ईडी कोल केएलएस राव की गाड़ी को रोककर हंगामा किया।हंगामा की सूचना पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी उमेश मांझी पुलिस बल के सात मौके पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जिसके बाद (पर्सनल) संजय कुमार तिवारी, जीएम ए माझी, डीजीएम भूसंपदा एएनजी हेंब्रम, एजीएम (पर्सनल) अजय कुमार, वरुण कुमार, अजय कुमार चौधरी, रंजय सिंह, डेविड सिंह, सुभाष शर्मा शामिल थे।

क्या है मामला
सेल कॉरपोरेट ऑफिस के निर्देश पर सेल चासनाला के डीजीएम एएनजी हेंब्रम ने जीतपुर के 263 व चासनाला के 50 से अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। बताया जाता है कि चासनाला में तीन सौ से अधिक अवैध कब्जाधारी हैं। इनमें दर्जनों फायर एरिया भू धंसान क्षेत्र में हैं। वहां रहना खतरे से खाली नहीं है।