Dhanbad: दो दोस्तों ने ही किया था आनंद वर्मा का मर्डर, पुलिस न अयोध्या से एक को दबोचा

कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे तिसरा निवासी आंनद वर्मा मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी देवानंद भुइंया उर्फ डोमा भुइंया को अयोध्या से अरेस्ट कर लिया है। डोमा सूरज भुइयां दोनों दोस्तों ने मिलकर आनंद की गला दबाकर मर्डर किया था। सूरज भुइयां ने 31 मार्च को सुसाइड कर लिया था। आनंद, सूरज व डोमा तीनो दोस्त थे।

Dhanbad: दो दोस्तों ने ही किया था आनंद वर्मा का मर्डर, पुलिस न अयोध्या से एक को दबोचा

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद की पुलिस ने गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गे तिसरा निवासी आंनद वर्मा मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी देवानंद भुइंया उर्फ डोमा भुइंया को अयोध्या से अरेस्ट कर लिया है। डोमा सूरज भुइयां दोनों दोस्तों ने मिलकर आनंद की गला दबाकर मर्डर किया था। सूरज भुइयां ने 31 मार्च को सुसाइड कर लिया था। आनंद, सूरज व डोमा तीनो दोस्त थे।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: चेस्ट पेन व सांस लेने में परेशानी के बाद डीसी संदीप सिंह इलाज को पहुंचे SNMMCH

एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आनंद वर्मा मर्डर केस की गुत्थी सुलझा लिये जाने की जानकारी दी। एसएसपी ने कहा कि 21 मार्च को आनंद वर्मा अपने घर से लापता हो गया था। उसके घरवालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी। मामले में तिसरा पुलिस ने एक मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया था। इसी बीच तीन अप्रैल को तीसरा पुलिस स्टेशन एरिया के एक बंद माइंस पुलिस ने सड़ी-गली हालात में एक बॉडी बरामद किया था। मृतक के कपड़ो और उसके पाव में लगे रॉड के आधार पर उसकी शिनाख्त आनंद वर्मा के रूप में की गई। मामले की खुलासे के लिए सिंदरी एसडीपीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बनायी गयी। टीम में तिसरा थाना प्रभारी अभिजीत कुमार व अलकडीहा ओपी प्रभारी महेंद्र कुमार शामिल थे। पुलिस जांच में पता चला कि आनंद की मर्डर दो लोगो ने मिलकर की थी। इसके एक आरोपी डोमा भुइयां को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। दूसरा सूरज भुइयां जिसने 31 मार्च को सुसाइड कर लिया था। ये तीनो जिगरी दोस्त थे। 
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार डोमा भुइयां ने पूछताछ में यह कबूल किया है कि ये तीनो कोयला चोरी करने निकले थे। इसी क्रम में ये सभी नशा कर रहे थे। इसी दौरान मृतक आनंद और इन दोनों के बीच पहले दोस्ती में ही कहा सुनी हुई। मामला बढ़ गया और इनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान एक ने आनंद के सिर पर पत्थर से वार कर दिया। इससे आनंद वही गिर गया। इसके बाद वह दोनों (डोमा व सूरज) ने पुलिस से बचने के लिए आंनद की बॉडी को बंद कोल माइंस में गिरा दिया। इसके बाद माइंस में घुसकर15 फीट भीतर छिपा दिया।
सूरज भुइयां ने इस बात की चर्चा अपने घर वालो से की। उसके घर वालों ने कहा कि तुमने गलती की है, तुम ही जानो। इसपर सूरज को ग्लानी हुई। उसने 31 मार्च को सेठ कोठी ओबी डंप के पास पेड़ से फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। जबकि डोमा भुइयां भागकर अयोध्या चला गया था। तिसरा पुलिस ने उसे अरेस्ट कर धनबाद ले आई है।