Dhanbad: संजीव सिंह को हर्ट से संबंधित बीमारी होने की संभावना नहीं, ईसीजी व इको रिपोर्ट नॉर्मल

एक्स् डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में जेल में बंद झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह को हर्ट से संबंधित बीमारी होने की संभावना नहीं है। संजीव की  ईसीजी व इको रिपोर्ट नॉर्मल मिली है। ऐसे में हर्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने एक्स एमएलए को हर्ट डिजीज बीमारी होने की संभावना से इंकार किया है। 

Dhanbad: संजीव सिंह को हर्ट से संबंधित बीमारी होने की संभावना नहीं, ईसीजी व इको रिपोर्ट नॉर्मल

धनबाद। एक्स् डिप्टी मेयर नीरज सिंह मर्डर केस में जेल में बंद झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह को हर्ट से संबंधित बीमारी होने की संभावना नहीं है। संजीव की  ईसीजी व इको रिपोर्ट नॉर्मल मिली है। ऐसे में हर्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने एक्स एमएलए को हर्ट डिजीज बीमारी होने की संभावना से इंकार किया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: दो दोस्तों ने ही किया था आनंद वर्मा का मर्डर, पुलिस न अयोध्या से एक को दबोचा
संजीव सिंह का मंगलवार को दोबारा ईसीजी किया गया।उनका इको भी हुआ। डॉ यूके ओझा की देखरेख में उनकी जांच की गई। डॉक्टरों के अनुसार संजीव सिंह की ईसीजी व इको रिपोर्ट नॉर्मल मिली है।संजीव सिंह को चेस्ट पेन की शिकायत के बाद सोमवार को धनबाद जेल से एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। जेल में संजीव सिंह की तबीयत सोमवार को खराब हो गई थी। डॉक्टरों के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 90 परसेंट पहुंच गया था। हालांकि, दवा देने के कुछ देर के बाद स्थिति सामान्य हुई। 

पीएफटी हुआ, लिया गया ब्लड सैंपल
संजीव की मंगलवार को पीएफटी (पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट) समेत अन्य जांच की गयी। जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल भी लिया गया। अबतक रिपोर्ट नहीं आयी है। मेडिकल बोर्ड की देखरेख में एक्स एमएलए संजीव सिंह का इलाज मंगलवार से शुरू हुआ है। बोर्ड में मेडिसीन विभाग से डॉ यूके ओझा, सर्जरी से डॉ एसके चौरसिया, रेडियोलॉजी से डॉ अनिल कुमार व पैथलॉजी से डॉ बीसी बनर्जी शामिल है। इन डॉक्टरों ने मंगलवार को संजीव सिंह की जांच किया। 
वीआइपी वार्ड में शिफ्ट किये जा सकते हैं संजीव

एसएनएमएमसीएच के सीसीयू में एडमिट एक्स एमएलए संजीव सिंह की सिक्युरिटी के बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। सीसीयू में आम लोगों के इंट्री पर रोक के कारण वहां एडमिट पेसेंट के परिजनों को परेशानी हो रही है। ऐसे में हॉस्पिटल मैनेजमेंट संजीव सिंह को वीआइपी वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है। सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण कुमार बरनवाल के निर्देश पर मंगलवार को हॉस्पिटल के मेडिसीन डिपार्टमेंट के समीप वीआइपी वार्ड की सफाई कराई गयी