धनबाद: क्राइम कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति को हर हाल में मिटाया जायेगा: डीजीपी (देखें VIDEO)

डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि क्राइम कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति रखने वाले को हर हाल में मिटाया जायेगा। किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जायेगा। कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उनके साथ कठोरता से पेश आया जायेगा।

धनबाद: क्राइम कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति को हर हाल में मिटाया जायेगा: डीजीपी (देखें VIDEO)
  • संगठित अपराध पर कठोर कार्रवाई करने का लिया निर्णय
  • लीगल सोर्स की बिना अचानक रातों रात धनवान बने लोगों की कुंडली खंगालने का निर्देश 
  • वांछित क्रिमिनलों को शीघ्र भेजा जायेगा जेल

धनबाद। डीजीपी एमवी राव ने कहा है कि क्राइम कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति रखने वाले को हर हाल में मिटाया जायेगा। किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जायेगा। कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उनके साथ कठोरता से पेश आया जायेगा। डीजीपी ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में जिले के पुलिस अफसरों के साथ हुई बैठक के बाद यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर बहुत ही कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। वैसे लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है जो विभिन्न तरह के संगठित अपराध में शामिल रहे हैं। वांछित क्रिमिनलों को जेल भेजने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। लीगल सोर्स के बिना अचानक रातों रात धनवान बने लोगों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया गया है।

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस निष्पक्ष तरीके से और कानून के दायरे में रहकर काम करती है। कोई भी अपराधी भ्रम में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था सामान्य है। झारखंड पुलिस निष्पक्ष ढंग से और योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर रही है। पुलिस ने तत्परता दिखा कर कई कांडों का त्वरित उद्भेदन भी किया है। उन्होंने कहा कि यही पुलिस कल थी, आज है और कल भी रहेगी। इसी प्रकार काम करेगी। परिस्थितियां बदली है लेकिन पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी। उन्होंने कहा, ‘संगठित अपराध पर बहुत ही कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है।


कोई राजनीतिक दबाव नहीं कानून सर्वोपरि
डीजीपी ने कहा कि स्टेट में लॉ ऑर्डर बिल्कुल ही सामान्य है। स्टेट में हो रहे क्राइम पर लोग अपने विचार रख सकते हैं। यह उनका अधिकार है। झारखंड पुलिस बिल्कुल निष्पक्ष रूप से और योजनाबद्ध तरीके से काम रही है ताकि राज्य में हर तरह के अपराध पर अंकुश लग सके और लॉ एंड ऑर्डर बनी रहे।उन्होंने कहा कि 'हम सरकारी नौकर हैं, किसी भी तरह की राजनीतिक बयानबाजी का जवाब नहीं दे सकते हैं। जिन्हें जो समझना है वह समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि आईपीएस में नौकरी करते हुए पूरे 33 साल हो चुके हैं। कब किस तरह से घटना घटी है यह जानकारी मुझे भी अच्छे तरीके से है। हमें अगर कोई आईना दिखाने की कोशिश कर रहा है तो वह पहले खुद को आईना में देख ले। 

पुलिस निष्पक्ष तरीके से और कानून के दायरे में रहकर करती है काम
डीजीपी ने कहा कि‘झारखंड पुलिस निष्पक्ष तरीके से और कानून के दायरे में रहकर काम करती है। झारखंड पुलिस निष्पक्ष ढंग से और योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर रही है। पुलिस ने तत्परता दिखा कर कई कांडों का त्वरित उद्भेदन भी किया है। यही पुलिस कल थी, आज है और कल भी रहेगी। इसी प्रकार काम करेगी। परिस्थितियां बदली है लेकिन पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी।गुंडागर्दी हो या फिर रेप की घटना पुलिस तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस निष्पक्ष ढंग से काम कर रही है कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। कानून का वे हर हाल में पालन करेंगे चाहे अगला व्यक्ति कोई भी हो। उन्होंने कहा कि कोई भ्रम पाल कर ना रहे जो कोई भी गड़बड़ी करेंगे उन्हें पुलिस कुचलने का काम करेगी।

डीजीपी सोमवार को दोपहर हेलीकॉप्टर धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर धनबाद पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज समेत पुलिस-अफसरों ने डीजीपी का स्वागत किया। इसके बाद वह धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे। एसएसपी ऑफिस में आयोजित बैठक में कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआईजी प्रभात कुमार, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी आर रामकुमार सहित अन्य पुलिस अफसर उपस्थित थे।