धनबाद: एकल महिला समिति, वन बंधु परिषद चैप्टर द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई

एकल महिला समिति, वन बंधु परिषद चैप्टर द्वारा कुल 210 कार्यकर्ताओं, आचार्य एवं सदस्यों को कश्मीर में ब्राह्मणों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्देश्य प्रत्येक जन-जन में जागरूकता एवं सतर्कता का संदेश देना है। यह तो एक कटु सत्य है की 30 साल पुरानी इस घटना ने पूरे देश को आज सोचने में मजबूर कर दिया है।

धनबाद: एकल महिला समिति, वन बंधु परिषद चैप्टर द्वारा 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई
धनबाद। एकल महिला समिति, वन बंधु परिषद चैप्टर द्वारा कुल 210 कार्यकर्ताओं, आचार्य एवं सदस्यों को कश्मीर में ब्राह्मणों पर हुए अत्याचार पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाई गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्देश्य प्रत्येक जन-जन में जागरूकता एवं सतर्कता का संदेश देना है। यह तो एक कटु सत्य है की 30 साल पुरानी इस घटना ने पूरे देश को आज सोचने में मजबूर कर दिया है।

कहा गया कि जिस हैवानियत एवं कट्टरता से हिंदुओं को धर्म परिवर्तन या उन्हें जमीन छोड़ने के लिए अत्याचार किया गया वह अकल्पनीय है। हमने फिल्म में भी सुना की जो मरे उन्हें क्यों कश्मीरी पंडित कहा गया और क्यों नहीं उन्हें भारतीय कहा गया आजादी के 75 साल बाद भी यह घटना एक प्रश्न के रूप में सामने खड़ा है कि हम सच में जातिवाद में फंसे हैं। कोई हमारी धरती को दीमक की तरह चाट रहा है।
एकल अभियान धरती मां की रक्षा के लिए संकल्पित है इसीलिए पूरे भारतवर्ष में सभी जगह एकल अभियान के समिति इस फिल्म को गांव गांव तक पहुंचा रही है। इस कार्यक्रम में संभाग समिति, चैप्टर महिला समिति एवं भाग समिति उपस्थित थे।