धनबाद: सुदामडीह थाना प्रभारी, बोरागढ़, कपुरिया व घनुडीह ओपी प्रभारी हटाये गये, नये अफसरों को मिला मौका

एसएसपी संजीव कुमार ने बेहतर पुलिसिंग व बेहतर इन्विस्टिगेशन के लिए सुदामडीह थाना प्रभारी, बोरागढ़, ओपी प्रभारी, घनुडीह ओपी प्रभारी व कपुरिया ओपी प्रभारी को हटा दिया है। एक थाना व तीनों ओपी में नये पुलिस अफसर को प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने संबंधित जिलादेश जारी कर दिया है।

धनबाद: सुदामडीह थाना प्रभारी, बोरागढ़, कपुरिया व घनुडीह  ओपी प्रभारी हटाये गये, नये अफसरों को मिला मौका

धनबाद। एसएसपी संजीव कुमार ने बेहतर पुलिसिंग व बेहतर इन्विस्टिगेशन के लिए सुदामडीह थाना प्रभारी, बोरागढ़, ओपी प्रभारी, घनुडीह ओपी प्रभारी व कपुरिया ओपी प्रभारी को हटा दिया है। एक थाना व तीनों ओपी में नये पुलिस अफसर को प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने संबंधित जिलादेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: Morning News Diary-8 January: PFF बैन, आत्मदाह का प्रयास,NIA,अरेस्ट, जनशताब्दी एक्सप्रेस व अन्य
2018 बैच के सब इंस्पेक्टर प्रदीप राणा को सुदामडीह थाना प्रभारी बनाया गया है। मनीष कुमार को बोरागढ ओपी, नवल प्रकाश को कपूरिया ओपी और मुकेश कुमार को घनुआडीह थाना का प्रभारी बनाया है।
बोरागढ के ओपी प्रभारी सौरभ चौबे और कपूरिया ओपी प्रभारी विभूति देव को  पुलिस लाइन में ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं घनुआडीह ओपी प्रभारी को बैंकमोड और सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को धनबाद थाना का जेएसआई बनाया गया है। 
बताया जाता है कि लॉ एंड अड्रर्र व बेहतर पुलिसिंह को लेकर बाघमारा,लोयाबाद,बरोरा सहित आधा दर्जन थानेदारों को इधर निकट भविष्य में ट्रांसफर किये जाने की संभावना है।