धनबाद: IIT ISM में शुरू होगा सोशल मीडिया कल्चर कोर्स

ISM में सेशन 2021-22 से सोशल मीडिया एंड कल्चर कोर्स कोर्स की शुरुआत होगी। मास्टर्स (पीजी) अपने आप में यूनिक कोर्स होगा। पीजी कोर्स  डेटा साइंस को मानविकी व सामाजिक विज्ञान को एकीकृत करेगा।

धनबाद: IIT ISM में शुरू होगा सोशल मीडिया कल्चर कोर्स

धनबाद। IIT ISM में सेशन 2021-22 से सोशल मीडिया एंड कल्चर कोर्स कोर्स की शुरुआत होगी। मास्टर्स (पीजी) अपने आप में यूनिक कोर्स होगा। पीजी कोर्स  डेटा साइंस को मानविकी व सामाजिक विज्ञान को एकीकृत करेगा। इसके माध्यम से डिजिटल संस्कृति समेत अन्य क्षेत्र में विशेषज्ञ हो सकेंगे। IIT ISM ने इसकी शुरुआत कर दी है। अगले एक-दो साल में आर्टिफिशियल इंजीनियरिंग व मशीन लर्निंग मास्टर प्रोग्राम शुरू कर दिया जायेगा। इसके लिए कई डिपर्टमेट मिलकर प्लान व तैयारी को अंतिम रूप दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि सेशन 2020-21 में कई डिपार्टमेंट्स ने मिलकर डेटा एनालिटिक्स, बिजनेस एनालिटिक्स व फार्मास्यूटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग कोर्स को शुरू कर दिया है। देश की इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए IIT ISM की ओर से ये कोर्स शुरू किये गये हैं।  वर्तमान में यहां बीटेक, एमटेक, एमएससी समेत दर्जनों कोर्स चल रहे हैं। सात हजार से अधिक स्टूडेंट्स एजुकेशन ले रहे हैं।
2021 में स्टूडेंट्स को कई सुविधाएं मिलेंगी
IIT ISM में स्टूडेंट्स को न्यू इयर यानी 2021  को कई सुविधाएं मिलेंगी। सैंडविक माइनिंग और रॉक टेक्नोलॉजी सैंडविक माइन ऑटोमेशन लर्निंग सेंटर के सेटअप के लिए सहमति बन गई है। रिसर्च एंड डेवलपमेंट एरिया में इंस्टीच्युट्स का जोर है। नये-नये प्रोडक्ट के मामले में पहले की तुलना में इस एरिया में अधिक फोकस है। सेंट्रल गवर्नमेंट ने माइनिंग एरिया में काम करने के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब (टीआईएच) के लिए 110 करोड़ रुपये आवंटित किया है। माइंस में साइबर फिजिकल सिस्टम व एक्सप्लोरेशन पर काम होगा।

न्यूजलेटर जारी कर स्टूडेंट्सको दी जानकारी
IIT ISM ने स्टूडेंट्स, टीचर्स व पूर्ववर्ती छात्रों के लिए दिसंबर का त्रैमासिक डिजिटल न्यूजलेटर जारी कर दिया है। डायरेक्टर प्रो.राजीव शेखर ने स्टूडेंट्स व टीचर्स की सफलता के साथ ही भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी है। बोर्ड ऑफ गवर्नर (बीओजी) के प्रसिडेंट प्रो. प्रेमव्रत से बातचीत कर यह जानकारी दी गई है कि IIT ISM कैसे बेहतर स्थिति में आये।। वहीं पिछले तीन महीने में इंस्टीच्युट के स्टूडेंट्स व टीचर की उपलब्धि समेत अन्य जानकारी दी गई है।