Whatsapp पर नये ट्रिक से देख सकते हैं किसी भी यूजर का स्टेटस, उसे पता भी नहीं चलेगा 

अब आप किसी भी यूजर का स्टेटस देखा जाकता है और उसे पता भी नहीं चलेगा। ऐसा एक खास व्हाट्सएप ट्रिक के का इस्तेमाल करके बिना किसी की नजर में आये स्टेटस देख सकेंगे। 

Whatsapp पर नये ट्रिक से देख सकते हैं किसी भी यूजर का स्टेटस, उसे पता भी नहीं चलेगा 

नई दिल्ली। अब आप किसी भी यूजर का स्टेटस देखा जाकता है और उसे पता भी नहीं चलेगा। ऐसा एक खास व्हाट्सएप ट्रिक के का इस्तेमाल करके बिना किसी की नजर में आये स्टेटस देख सकेंगे। 
ऐसे देखें किसी का Whatsapp स्टेटस

किसी का भी स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप की सेटिंग में जायें।
फिर अकाउंट पर क्लिक करके Privacy में जायें।
इसके बाद Read Receipts का विकल्प दिखाई देगा, उसे बंद कर दें।
फिर किसी भी यूजर का स्टेटस देख सकेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा
अगर आप Read Receipts फीचर को बंद कर देंगे, तो आप किसी भी यूजर का स्टेटस देख सकेंगे और उसे पता भी नहीं चलेगा। इसके साथ ही आपके द्वारा भेजे गये मैसेज पर ब्लू टिक दिखना बंद हो जायेगा।

Whatsapp का नया फीचर

WhatsApp पर अभी तक म्यूट करने के तीन Eight Hours, one Week और 1 year ऑप्शन मिलते थे। अब कंपनी ने one Year ऑप्शन की जगह Always Mute फीचर को लाइव कर दिया है। इससे अब WhatsApp यूजर्स को हर साल ग्रुप को म्यूट नही करना पड़ेगा। आप किसी भी ग्रुप या फिर यूजर को हमेशा के लिए म्यूट कर पायेंगे। कंपनी ने Twitter फीड के जरिए इसकी जानकारी उपलब्ध करायी है।