मात्र तीन पैसेंजर लेकर चली धनबाद-सिंदरी पैसेंजर ट्रेन, रेलवे को 90 रुपये की इनकम

कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी धनबाद सिंदरी पैसेंजर का 497 दिनों यानी 17 माह बाद रविवार से परिचालन शुरु हो गया है। देशभर में सबसे कम पैसेंजर्स  के साथ चलने वाली ट्रेनों में इस ट्रेन का नाम शामिल हो गया है।

मात्र तीन पैसेंजर लेकर चली धनबाद-सिंदरी पैसेंजर ट्रेन, रेलवे को 90 रुपये की इनकम

धनबाद। कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़ी धनबाद सिंदरी पैसेंजर का 497 दिनों यानी 17 माह बाद रविवार से परिचालन शुरु हो गया है। देशभर में सबसे कम पैसेंजर्स  के साथ चलने वाली ट्रेनों में इस ट्रेन का नाम शामिल हो गया है।

सिंदरी पैसेंजर रविवार की सुबह खुली। इसमें सिर्फ तीन टिकट बुक हुए। इन्हीं तीन पैसेंजर्स को लेकर धनबाद से सिंदरी टाउन तक ट्रेन दौड़ी। इस ट्रेन से पहले दिन रेलवे को 90 रुपये की इनकम हुई। इस ट्रेन को चलाने को लेकर लगातार मांग हो रही थी। बलियापुर और सिंदरी के लगभग  1000 लोगों ने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र रेलवे को सौंपा था। इस ट्रेन को केवल तीन पैसेंजर मिलने से पहले दिन से ही संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इससे पहले भी टिकटों की कम बुकिंग के कारण ही सिंदरी पैसेंजर को चलाने की अनुमति नहीं मिल रही थी। हालांकि धनबाद से सिंदरी टाउन पैसेंजर को कम पैसेंजर मिलने का कारण रेलवे का किराया निर्धारण है। रेलवे ने पैसेंजर बनकर चलने वाली ट्रेन का किराया मेल एक्सप्रेस के तौर पर कर दिया है।

धोखरा हाल्ट या सिंदरी टाउन किराया 30 रुपये

धनबाद से सिंदरी पहुंची पैसेंजर ट्रेन का जहां स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। वहीं किराया बढ़ोतरी का विरोध भी किया। धनबाद सिंदरी पैसेंजर का किराया मेल एक्सप्रेस के तौर पर तय किया गया है। जिस तरह मेल एक्सप्रेस ट्रेन का न्यूनतम किराया ₹30 है। ठीक उसी तरह इस ट्रेन से सफर के लिए भी न्यूनतम किराया ₹30 चुकाना पड़ रहा है। धनबाद से धोखरा हाल्ट जाइए या सिंदरी टाउन रेलवे ₹30 ही वसूलेगी। पहले इस ट्रेन में सफर के लिए सिर्फ ₹10 चुकाने पड़ते थे। इस वजह से प्रधानखंता, धोखरा हॉल्ट, निचितपुर, पाथरडीह और सिंदरी के आसपास के सैकड़ों गांव के लोग इस ट्रेन से आवाजाही करते थे। अब न्यूनतम किराया ₹30 हो जाने से यात्रियों ने इस ट्रेन से मुंह मोड़ लिया है।

मासिक सीजन नहीं मिल रहा

 टिकट धनबाद सिंदरी पैसेंजर से प्रतिदिन सफर करने वाले लोग एमएसटी यानी मासिक सीजन टिकट बनवा कर सफर करते थे। इससे उन्हें किराये में काफी राहत मिल जाती थी अब मेल एक्सप्रेस का किराया लागू होने से इस ट्रेन में एमएसटी पर भी रोक लग गई है।सिंदरी चैंबर के सचिव दीपक कुमार दीपू ने कहा कि ट्रेन पहले की तरह तीन खेप चलाई जाए। ऐसा रेलवे से मांग करेंगे। मौके पर राजीव शर्मा, लायंस क्लब सिदरी के अध्यक्ष अशोक गोयल, प्रशांत पांडेय, भरत शर्मा, दिलीप रिटोलिया, मणि भूषण सिंह, सुरेश राउत, बासुकीनाथ सिंह, पवन शर्मा, विकास राय थे।भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के लोगों ने भी ट्रेन ड्राइवर व उनकी टीम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिनेश सिंह, राकेश तिवारी, बृजेश सिंह, संजय सिंह आदि थे। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह की ओर से भी ट्रेन के चालक दल को पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।