धनबाद: फुलारीटांड बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग बंद पैच में इलिगल माइनिंग  के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत

बीसीसीएल की बरोरा एरिया के फुलारीटांड स्थित डेको आउटसोर्सिंग की बंद पैच में रविवार की सुबह इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। मृतक महिला डुमरा की रहनेवाली बताई जा रही है।

धनबाद: फुलारीटांड बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग बंद पैच में इलिगल माइनिंग  के दौरान चाल धंसने से महिला की मौत
  • बॉडी ले जाकर आनन-फानन में कर दिया दाह संस्कार

धनबाद। बीसीसीएल की बरोरा एरिया के फुलारीटांड स्थित डेको आउटसोर्सिंग की बंद पैच में रविवार की सुबह इलिगल माइनिंग के दौरान चाल धंसने से एक महिला की दबकर मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। मृतक महिला डुमरा की रहनेवाली बताई जा रही है।

लोकल लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद महिला की बॉडी को मलवे से निकाला। बॉडी ले जाकर आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया। बरोरा पुलिस व,आईएसएफ मौके पर नही पहुंच पाई। प्रत्येक दिन की तरह रविवार की सुबह से ही दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष डेको आउटसोर्सिंग के बंद पड़े पैच में कोल माइनिंग कर रहे थे। इसी बीच कोयले का एक बड़ा चट्टान खिसककर महिला के ऊपर जा गिरी। कोयले का चट्टान इतनी बड़ी थी कि महिला पर गिरते ही मलवे में महिला का पूरा बॉडी दब गया।

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या लोग जुट गये। लोकल युवकों ने घंटो मशक्कत के बाद कोयले के मलबे से महिला का बॉडी बाहर निकाला।बंद पड़ी उक्त आउटसोर्सिंग पैच में प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में लोग बड़ी बड़ी गैलरी बनाकर कोयले का माइनिंग कर रहे है। लोग अपनी जान को खतरे  में डालकर कोयला निकलाते हैं। बीसीसीएल, सीआईएसएफ व पुलिस के नाक के नीचे इलिगल माइनिंग हो रहा है।