धनबाद: किया शोरुम बमबाजी का खुलासा, दो अरेस्ट, गैंगस्टर अमन के इशारे पर फेंका गया था बम

धनबाद पुलिस ने बरवाअड्डा जीटी रोड स्थित जूही किया शोरूम में बम फेंकने के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल आठ लोगों को धर दबोचा है। बम फेंकने वाला बोकारो का क्रिमिनल अरुण कुमार व धनबाद का कुंदन भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

धनबाद: किया शोरुम बमबाजी का खुलासा, दो अरेस्ट, गैंगस्टर अमन के इशारे पर फेंका गया था बम
  • बोकारो का अरुण कुमार व धनबाद का कुंदन अरेस्ट

धनबाद। पुलिस ने बरवाअड्डा जीटी रोड स्थित जूही किया शोरूम में बम फेंकने के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस कांड में शामिल आठ लोगों को धर दबोचा है। बम फेंकने वाला बोकारो का क्रिमिनल अरुण कुमार व धनबाद का कुंदन भी पुलिस गिरफ्त में आ गया है।

रांची: वीडियो जर्नलिस्ट बैजनाथ महतो का इलाज के दौरान रिम्स में निधन

रांची होटवार जेल में बंद गैंग्स्टर व शूटरअमन सिंह के आदेश पर घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस इस मामले में अन्य क्रिमिनलों की भी खोज कर रही है।  हालांकि अभी पुलिस जांच प्रभावित होने के भय से इस मामले में कुछ सार्वजिनक करने से परहेज कर रही है। शोरूम पर सुतली बम फेंका गया था। बम किसने बनाया था, इसकी भी जांच हो गयी है। पुलिस घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है। पुलिस ने 30 सिंतबर को दो तथा एक अक्टूबर को एक युवक को मामले में कस्टडी में लिया था। इसमें झरिया के सद्दाम और भौंरा के अनुज कुमार शामिल थे। दोनों की निशानदेही पर पुलिस की ने बोकारो से अरुण कुमार को दबोचा। इसके बाद कुंदन को पकड़ा गया।

सीसीटीवी में नहीं आ रहा था साफ चेहरा
जूही किया शोरुम बमबाजी मामले में बम फेंकने वाले बाइक सवार दोनों क्रिमिनल का चेहरा सीसीटीवी में साफ नहीं दिख रहा था। पुलिस अपने करीबी सोर्सेज से आरोपियों का पता लगाया। सीसीटीवी में पुलिस को पता चला था कि इस बाइक के पीछे भी एक और बाइक थी जो इनके साथ पीछे - पीछे गयी। बम फेंकने वाले बाइक को कुंदन चला रहा था। अरुण ने उतरकर बमबाजी की थी।

मामले में अन्य क्रिमिनलों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है। विदित हो कि श्री सावरिया से उनके व्हाट्सएप पर अमन सिंह गैंग के छोटू सिंह ने मैसेज कर 50 लाख की रंगदारी देने और बुरे परिणाम की धमकी देने के बाद शोरूम पर बम फेंका था।घटना के छह दिन बाद पुलिस ने झरिया से सद्दाम और अनुज समेत आठ लोगों को पकड़ा है। 

बिजनमैन को लगातार मिल रही धमकी 
दीपक सावरिया को पिछले दो माह से धमकी भरे मैसेज और कॉल आ रहे थे। उन्होंने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में अमन सिंह समेत 12 लोगों और अन्य पर मामला दर्ज कराया था। शोरूम में बम फेंके जाने के बाद भी श्री सावरिया को लगातार धमकी मिल रही थी। 
दो दर्जन लोगों से मांगी गई रंगदारी 
जिले के दो दर्जन से ज्यादा बिजनसमैन से फोन और व्हाट्सएप कॉलिंग कर धमकी और रंगदारी मांगी गई है। धनबाद, बैंकमोड़, सरायढ़ेला, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, केंदुआ, कतरास, झरिया, धनसार थाना में व्हाट्सएप पर रंगदारी और धमकी का मामला दर्ज है। कई मामलों में पुलिस ने कई लोगों को दबोच  जेल भी भेजी। बाबजूद बिजनसमैन को धमकी भरा मैसेज आने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। 
नये लोगों को को गैंग में जोड़ रहा है अमन

पुलिस जांच में पता चला है कि अमन सिंह नये युवकों अपने को गैंग में जोड़ रहा है। वैसे  क्रिमिनल एक - दो बार जेल गये हैं, उससे अपनी गैंग में जोड़ घटना को अंजाम दिलवा रहा है। बोकारो का अरुण मारपीट मामले में जेल जा चुका है। अब उसने अमन सिंह का हाथ थाम लिया है। वहीं कुंदन का भी कोई बड़ा क्राइम रिकार्ड नहीं रहा है।

आशीष उर्फ छोटु के नाम पर मांगते रहता है रंगदारी

पुलिस जांच में यह बात भी सामने आयी है कि अमन गैंग से जुड़े दूसरे क्रिमिनल भी आशीष रंजन उर्फ छोटु के नाम पर रंगदारी मांगते है। छोटु उर्फ आशीष का नाम अभी वेटनर क्रिमिनलों में गिना जा रहा है। इसलिए इसके नाम का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। पुलिस आशीष रंजन को भी खोज रही है।