Dhanbad: महिला फीफा वर्ल्ड कप में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ऑफिसर बने सिजुआ के संजय कुमार

झारखंड के धनबाद जिले के सिजुआ के फुटबॉल खिलाड़ी संजय कुमार आस्ट्रेलिया में आयोजित महिला फीफा वर्ल्ड कप में इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। संजय कुमार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड सिडनी में आयोजित स्टेडियम में बतौर सेफ्टी एंड सिक्युरिटी ऑफिसर के रूप में पोस्टिंग की गयी है। 

Dhanbad: महिला फीफा वर्ल्ड कप में सेफ्टी एंड सिक्योरिटी ऑफिसर बने सिजुआ के संजय कुमार
संजय कुमार (फाइल फोटो)।
  • अंडर 19 फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में रहे हैं सिक्युरिटी अफसर

धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के सिजुआ के फुटबॉल खिलाड़ी संजय कुमार आस्ट्रेलिया में आयोजित महिला फीफा वर्ल्ड कप में इंडिया की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। संजय कुमार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड सिडनी में आयोजित स्टेडियम में बतौर सेफ्टी एंड सिक्युरिटी ऑफिसर के रूप में पोस्टिंग की गयी है। 

यह भी पढ़ें:Happy Birth Day Hemant Soren: 48 साल के हुए झारखंड के CM हेमंत सोरेन, PM मोदी ने दी बधाई
विभिन्न फुटबॉल एसोसिएशन, क्लब, संस्था सहित खेलप्रेमी इसे गौरव का क्षण बताते हुए संजय को बधाई दी है। संजय कुमार सिजुआ में संचालित कोल फुटबॉल एकेडमी के सचिव व मजदूर नेता सुरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। संजय सिजुआ की धरती पर पले बढ़े, खेले, शिक्षा दीक्षा प्राप्त कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
कोल फुटबॉल एकेडमी से की फुटबॉल कैरियर की शुरुआत
संजय कुमार ने अपने फुटबॉल कैरियर की शुरुआत सिजुआ में संचालित कोल फुटबॉल एकेडमी से की है। इस दौरान उन्होंने कई बार धनबाद जिला का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल लेवल पर भी अपना नाम रोशन किया।.अंडर 19 फीफा महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी वह बतौर सिक्युरिटी अफसर कार्य कर चुके हैं। इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए फीफा पैनल में सलेक्शन हुआ है।