धनबाद: पाथरडीह में जेबीवीएनएल सब स्टेशन में डकैती, पिस्टल के बल पर स्टाफ को बंधक बना लूटपाट

सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत सब स्टेशन को शुक्रवार की रात धाव बोलकर क्रिमिनलों ने 10 लाख की संपत्ति लूट ली है।

धनबाद: पाथरडीह में जेबीवीएनएल सब स्टेशन में डकैती, पिस्टल के बल पर स्टाफ को बंधक बना लूटपाट

धनबाद। सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया स्थित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत सब स्टेशन को शुक्रवार की रात धाव बोलकर क्रिमिनलों ने 10 लाख की संपत्ति लूट ली है। आर्म्स से लैश आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश क्रिमिनलों ने देशी कट्टे की नोंक पर जेबीवीएनएल, डीवीसी व होमगार्ड सहित पांच स्टाफ को सात घंटे तक बंधक बनाकर ट्रांसफार्मर के ढाई हजार किलो कॉपर क्वायल लूटकर भाग निकले। 
क्रिमिनलों ने सभी स्टाफ को बंधक बना लिया था। क्रिमिनलों के जाने के बाद बंधक बने स्टाफ ने घटना की सूचना बिजली एसडीओ आलोक केरकेट्टा व सुदामडीह पुलिस को फोन पर दी। डकैती की सूचना पाकर बिजली अफसर व सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन की। डकैती की घटना से एरिया में हड़कंप मचा हुआ है।

दो से ढाई हजार किलो के तांबे के क्वायल को काट कर ले भागे

जेबीवीएनएल सब स्टेशन के ऑपरेटर मिथिलेश पासवान, सहायक स्टाफ शक्ति कुमार ने बताया कि शुक्रवार की नाइट शिफ्ट में डियूटी पर थे। आर्म्स से लैश आधा दर्जन क्रिमिनल साढ़े नौ बजे हरवे सब स्टेशन में घुस गये. कट्टा लहराते हुए धमकी दिया शांति से चुपचाप बैठ जाओ। हमको जो करना है करने दो। नही तो जान से हांथ धो बैठोगे। हम दोनों के पैरों को सुतरी की रस्सी से बांधकर टेबल पर लिटा दिया। डीवीसी ऑफिस में डियूटी पर आए डीवीसी कंट्रोलर इंचार्ज पीके सिंह, होमगार्ड के जवान दीपक कुमार श्रीवास्तव व मदन सिंह को भी अपने कब्जे में लेकर कमरे में बंधक बना लिया। बंधक बनाये गये सभी स्टाफ का मोबाइल व पर्स को निकाल लिया। क्रिमिनलों ने शनिवार को अहले सुबह लगभग पांच बजे जाते समय कहा कि हल्ला नही करना। तुमलोगो का मोबाइल व पर्स छोड़कर जा रहे हैं, खोज लेना। क्रिमिनलों के जाने के दस मिनट बाद बंधे पैरों को खोलकर बाहर आया। देखा कि सब स्टेशन के यार्ड में रखे आइडल तीन एमवीए के ट्रांसफार्मर के ढक्कन को काटकर लगभग दो से ढाई हजार किलो के तांबे के क्वायल को काट कर ले भागे हैं। सभी के मोबाइल व पर्स को बाथरूम में रख दिया था। इसके बाद बिजली एसडीओ व सुदामडीह पुलिस कको सूचना दी।

सात घंटे तक क्रिमिनलों के कब्जे में रहा सब स्टेशन

क्रिमिनलों ने लगभग  सात घंटे तक सब स्टेशन को अपने कब्जे में ले रखा था। स्टाफ को बंधक बना थोड़ी सी आवाज करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जबकि सब स्टेशन में कंज्यूमर्स के आ रहे फोन कॉल पर सभी को चुप कराकर एक स्टाफ से नार्मल बात करने को कहते। सभी अपने चेहरे को टोपी व गमछे से पूरी तरह बांधे हुए थे। हिंदी व कभी कभी खोरठा भाषा मे बात कर रहे थे।

नवंबर में भी सब स्टेशन में हुई थी लूटपाट

बिजली ऑफसि व कंट्रोल रूम में वर्ष 2020 की 26 नवंबर की रात भी क्रिमिनलों ने लूटपाट की थी। आर्म्स  बल पर ड्यूटी पर तैनात कैजुअल स्टाफ को बंधक बनाकर कैश रिसिप्ट की दो एपीपी मशीन को तोड़ दो यूपीएस मशीन, एक टॉर्च व दोनो कर्मीयो से लगभग 850 रुपये व मोबाइल फोन की लूट लिये थे।