धनबाद: जामाडोबा में पीडीएस का गेंहू बगल की आटा चक्की में खपाने का भंडाफोड़, एडीएम ने दुकान किया सील 

डीएमसी वार्ड संख्या 38 के जामाडोबा बाबूबासा स्थित मां अंबे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान की गेहूं आंटा चक्की में खपाया जा रहा था। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार के रेड में यह खुलासा हुआ है। रेड के बाद पीडीएस दुकान व आटा चक्की को सील कर दिया गया है। 

धनबाद: जामाडोबा में पीडीएस का गेंहू बगल की आटा चक्की में खपाने का भंडाफोड़, एडीएम ने दुकान किया सील 
  • रेड में जन वितरण दुकान में 36 पैकेट चावल मिले,गेंहू नहीं
    जन वितरण दुकान की पंजी जब्त 

धनबाद। डीएमसी वार्ड संख्या 38 के जामाडोबा बाबूबासा स्थित मां अंबे स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण प्रणाली की दुकान की गेहूं आंटा चक्की में खपाया जा रहा था। एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार के रेड में यह खुलासा हुआ है। रेड के बाद पीडीएस दुकान व आटा चक्की को सील कर दिया गया है। 
लोकोल लोगों की ओर से धनबाद जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि जन वितरण दुकान का गेंहू आटा चक्की में खपाया जा रहा है। एडीएम के रेड के दौरान जन वितरण दुकान में 36 पैकेट चावल मिले। जबकि गेंहू नहीं था। जन वितरण दुकान की पंजी जब्त कर ली गई। एडीएम ने बताया कि वर्ष 2019 में एक कानून बना था कि जन वितरण दुकानदार के एक ही परिवार में आटा चक्की नही होना चाहिए। वहीं दुकान संचालक संतोष रवानी ने बताया कि बचा हुआ चावल नवंबर माह का था।उसे दिसम्बर माह का अभी आवंटन प्राप्त नही हुआ है। आटा चक्की में पड़ा हुआ गेंहू बरवाअड्डा बाजार समिति का है जिसका कागजात सोमवार को प्रस्तुत कर दिया जायेगा।