Dhanbad News:चासनाला में युवती से रेप,फरजी पुलिस अफसर अरेस्ट, गोविंदपुर में मारपीट, सुदामडीह में गोफ, नदी में कूदा युवक

चासनाला की एक युवती के साथ ऑटो ड्राइवर ने रेप किया है। बलियापुर पुलिस ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है। धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर जमीन विवाद मारपीट हुई है। शादी से इनकार करने पर युवक ने बराकर नदी भी छलांग लगा दी है। सुदामडीह मेन कॉलोनी में तेज आवाज के साथ भू-धसान हुआ है। 

Dhanbad News:चासनाला में युवती से रेप,फरजी पुलिस अफसर अरेस्ट, गोविंदपुर में मारपीट, सुदामडीह में गोफ, नदी में कूदा युवक

धनबाद। चासनाला की एक युवती के साथ ऑटो ड्राइवर ने रेप किया है। बलियापुर पुलिस ने फर्जी पुलिस अफसर बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया है। धनबाद-गोविंदपुर मार्ग पर जमीन विवाद मारपीट हुई है। शादी से इनकार करने पर युवक ने बराकर नदी भी छलांग लगा दी है। सुदामडीह मेन कॉलोनी में तेज आवाज के साथ भू-धसान हुआ है। 

चासनाला में युवती के साथ रेप

बलियापुर स्थित चासनाला बी टाइप एक युवती के साथ ऑटो ड्राइवर ने रेप किया है। पीड़ित कंपलेन लेकर बलियापुर पुलिस स्टेशन पहुंची तो वहां एफआइआर दर्ज नहीं की गई। पीड़िता को महिला पुलिस स्टेशन धनबाद भेज दिया गया।पीड़िता ने शनिवार को महिला पुलिस स्टेशन में कंपलेन दर्ज करायी है।पीड़िता का  कहना है कि शुक्रवार की दोपहर वह शौच के लिए जंगल गई थी। वापस लौटने के दौरान जंगल में ही आशीष कुमार सिंह ने पहले छेड़खानी की और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया है।आशीष उसे जबरन घसीट कर जबरन जंगल के बीच ले गया और रेप किया।पीड़िता की मां के अनुसार अशीष सिंह पहले भी एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दे चुका है। आशीष ने जिस युवती के साथ पहले रेप किया था उस समय लोगों ने जबरन आशीष की शादी उसी लड़की से करा दी थी। आशीष के दो बच्चे हैं।  अपना घर परिवार चलाने के लिए वह ऑटो चलाने का काम करता है। वह बार-बार उसकी बेटी को तंग करता है। आशीष से पीड़िता का पूरा परिवार परेशान है। 

बलियापुर में फरजी पुलिस अफसर अरेस्ट

बलियापुर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने शुक्रवार की रात करमाटांड़ मोड़ पर फर्जी पुलिस अफसर बनकर वाहनों से वसूली करने वाले दो युवकों को अरेस्ट किया। दोनों धनबाद पुलिस स्टेशन एरिया के सिकंदर कुमार गुप्ता(पिता छोटेलाल गुप्ता, हीरापुर होटल नरेश के पास अजंता पाड़ा) व राज सिंह उर्फ ऋषि (पिता राजेश सिंह, हीरापुर पेट्रोल पंप)  है। दोनों देर रात पुलिस वर्दी में दोपहिया वाहनों से वसूली कर रहे थे। पुलिस एफआउआर दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।दूधिया गांव निवासी सीटू मंडल कोलाकुसमा से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर बाइक से लौट रहे थे। करमाटांड़ मोड़ के पास पुलिस की वर्दी पहने उक्त दोनों युवकों ने उन्हें रोका।रात में घूमने का कारण पूछते हुए पैसे की मांग करने लगे। इस पर सीटू ने पैसा देने से इनकार कर दिया।उसने अपने भाई को फोन कर इसकी सूचना दी। उसके भाई ने बलियापुर ओसी गोपाल चंद्र घोषाल को सूचना दी। एसआई बाबूजी बेनिडिक्ट टुडू ने करमाटांड़ पहुंच दोनों युवकों को धर दबोचा। दोनों युवकों के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड, पिस्टल और एक बुलेट भी बरामद किया गया है।
गोविंदपुर में जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट


गोविंदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के धनबाद-गोविंदपुर मार्ग एनएच- 32 पर जमीन विवाद में शनिवार को जमकर मारपीट हुई। इसमें तीन युवक को गंभीर चोटें आई है। घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में एडमिट किया गया है। इनमेंमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।घायल युवकों का कहना है कि वह लोग एक निजी कंपनी के कर्मी हैं। कंपनी के आदेश पर काम करने गए हुए थे। इसी दौरान 35-40 लोग मौके पर पहुंचे और कार्य करने के एवज में रंगदारी की मांग की। पर जबरन रास्ता बनाने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गये। 
पिता शादी से सहमत नही हुए तो पुत्र ने बराकर पुल से नदी में लगा दी 

पिता द्वारा शादी नहीं करवाने की बात से नाराज एक युवक ने बराकर पुल से नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि युवक लोकल युवकों की मदद से युवक को निकाल इलाज के लिए हॉस्पीटल में एडमिट किया गया है। मुगमा, गोपालपुरा पंचायत के राजपुरा निवासी तपन नाग ने बताया कि वह उसका पुत्र मिठाई दुकान में काम करता है। वह अपने पुत्र रमेश नाग के साथ बराकर से आ रहे थे। बेटे की बराकर ब्रिज पर अपने पिता से शादी की बात को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई। नाराज बेटे ने ओवरब्रिज से 80 फीट नीचे नदी में छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी से निकलवाकर हॉस्पीटल में एडमिट कराया है। 
सुदामडीह में जोरदार विस्फोट के साथ भूधसान, काला धुआं, निकलने से लोग दहशत में

बीसीसीएल इजे एरिया के सुदामडीह मेन कॉलोनी स्थित डेको आउटसोर्सिंग फायर पैच टू में शनिवार की सुबह अचानक गोफ बन गया। इससे भारी मात्रा में गैस निकलने लग। धुआं का गुब्बार काफी ऊंचा उठने से अंधेरा पसर गया। इससे लोकल लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर सुदामडीह एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार के व सेफ्टी ऑफिसर तापस खवास सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। उक्त स्थल के भराई कर दी गयी।

लोगों का कहना है कि पहले यहां इंकलाइन माइंस चलती थी। मुहाने में आग लगी थी। ओपेन कास्ट प्रोजेक्ट चालू होने के बाद उसमें हवा घुसने से आग भड़क गयी, जिससे गैस का रिसाव होने लगा। गोफ स्थल की भराई के बाद गैस रिसाव में कमी आयी है। गोफस्थल से महज 100 से 150 मीटर की दूरी पर सुदामडीह रेस्क्यू मेन कॉलोनी, राजकीय मध्य विद्यालय सुदामडीह, मार्केट, सवारडीह बस्ती व सुदामडीह पुलिस स्टेशन है। प्रोजेक्ट से सटी माइंस रेस्क्यू कॉलोनी व सवारडीह बस्ती में लगभग दो हाजार की आबादी रहती है।प्रोजेक्ट के  आस-पास रह रहे लोगों ने बीसीसीएल चित मुआवजा देकर सुरक्षित स्थान पर बसाने की मांग की है। 

.लोगों का कहना है कि यहां की माइंस में आग लगी हुई है। लापरवाही के कारण आग भड़क गयी और गैस का रिसाव होने लगा है।बीसीसीएल के द्वारा यहां पर नाली बनाने का भी टेंडर निकाला गया, लेकिन नाली निर्माण नहीं हुआ। पानी भी माइंस के अंदर जाता है। इससे जमीन दलदल में बदल गया और जमीन धंस गयी।लोगों ने बीसीसीएल से इस जगह बालू  की भराई की मांग की है ताकि हवा इसके अंदर प्रवेश न कर सके। उल्लेखनीय है कि गैस रिसाव वलै स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, मार्केट और सवारडीह बस्ती है।