धनबाद: म्यूनशिपल कॉरपोरेशन ने 12 जगहों पर पार्किंग एवं सैरातों की बंदोबस्ती की निकाली नोटिफिकेशन

धनबाद म्यूनशिपल कॉरपोरेशन ने 12 जगहों पर पार्किंग एवं सैरातों की बंदोबस्ती करेगा। इसकी नोटिफिकेशन निकाली गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार पार्किंग व सैरात की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए आनेदन करने की लास्ट डेट 23 जून दिन के एक बजे तक है। 

धनबाद: म्यूनशिपल कॉरपोरेशन ने 12 जगहों पर पार्किंग एवं सैरातों की बंदोबस्ती की निकाली नोटिफिकेशन
  • टेंडर में भाग लेने के लिए 23 तक करें आवेदन
  • हीरापुर हटिया चौपाटी का 7.77 लाख रुपये व पार्क मार्केट ग्राउंड की पार्किंग के लिए 10 लाख रुपये न्यूनतम बेस प्राइस

धनबाद। धनबाद म्यूनशिपल कॉरपोरेशन ने 12 जगहों पर पार्किंग एवं सैरातों की बंदोबस्ती करेगा। इसकी नोटिफिकेशन निकाली गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार पार्किंग व सैरात की बंदोबस्ती में भाग लेने के लिए आनेदन करने की लास्ट डेट 23 जून दिन के एक बजे तक है। 

यह भी पढ़ें:धनबाद: फूसबंगला में हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

टेंडर खुलने व बंदोबस्ती की प्रक्रिया 24 जून को दोपहर 12:30 बजे से की जायेगी। हीरापुर हटिया चौपाटी का बेस प्राइस 7.77 लाख रुपये निर्धारित किया गया है। पार्क मार्केट ग्राउंड की पार्किंग के लिए 10 लाख रुपये न्यूनतम बोली फिक्स की गई है। सबसे कम कीमत लिलोरी स्थान पार्क के पार्किंग की लगाई गयी है। 
सैरात व पार्किंग की बंदोबस्ती एक साल के लिए होगी
डीएमसी यह बंदोबस्ती वर्ष 2022-23 के लिए कर रहा है। बंदोबस्ती में भ ग लेने के लिए न्यूनतम 10 परसेंट राशि पहले जमा करनी होगी। उसके बाद ही नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति मिलेगी।इसके लिए राशि सहित सभी लिस्ट जारी कर दी गई है।
जहां की सैरातों की होगी बंदोबस्ती
राजेंद्र मार्केट बैंक मोड़ से ईश्वर लाल चावड़ा मेंशन के सामने सड़क के दोनों और पार्किंग।
झरिया रोड टेक्सटाइल मार्केट के सामने पार्किंग स्थल।
बिग बाजार सरायढेला।
कोर्ट कैंपस धनबाद में दो पहिया वाहन पड़ाव।
हीरापुर हटिया में चौपाटी लगाने हेतु।
पार्क मार्केट, पार्क ग्राउंड पार्किंग।
हटिया मोड़ के समीप फुटपाथ दुकान।
रणधीर वर्मा चौक से कंबाइंड बिल्डिंग तक।
अंगारपथरा स्थित नदी किनारे ट्रेकर स्टैंड।
लिलोरी पार्क में पार्किंग।