Dhanbad : Municipal Commissioner रविराज शर्मा ने पदभार संभाला, कहा- ड्रेनेज सिस्टम व सिटी बस सर्विस जल्द होगी शुरू

धनबाद नगर निगम (DMC) के नये नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। श्री शर्मा ने निवर्तमान नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से चार्ज लिया।

Dhanbad : Municipal Commissioner रविराज शर्मा ने पदभार संभाला, कहा- ड्रेनेज सिस्टम व सिटी बस सर्विस जल्द होगी शुरू
नये नगर आयुक्त रवि राज शर्मा।
  • छठ से पहले सभी घाटों की होगी साफ-सफाई

धनबाद। धनबाद नगर निगम (DMC) के नये नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया। श्री शर्मा ने निवर्तमान नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से चार्ज लिया।
यह भी पढ़ें:Satyapal MalikInterview: राहुल गांधी ने लिया सत्यपाल मलिक का इंटरव्यू, कांग्रेस एमपी ने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया Video

पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की नगर निगम का पहली प्राथमिकता होगा "स्वच्छ धनबाद स्वस्थ धनबाद" एवं आम नागरिकों से नगर निगम के प्रति सहयोग की अपेक्षा करने की अपील की जाती है। नगर निगम के प्रति अपना पूर्ण रूप से सहयोग करें धनबाद नगर निगम आपकी सेवा में हमेशा आपके साथ है। रविराज शर्मा ने कहा कि धनबाद को मैं अच्छी से जानता हूं क्योंकि पहले का कार्य क्षेत्र अलग था लेकिन इस बार कार्य क्षेत्र अलग है निश्चित तौर पर नगर निगम को अच्छी बुलंदी पर ले जाने का सफल प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि धनबाद की जनता निगम टैक्स देने में सहयोग करें यहां सभी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। सिवरेज ड्रेनेज सिस्टम, कचड़ा निष्पादन प्लांट, इलेक्ट्रिक सिटी बस जल्द शुरू होंगे है। इन सभी प्रॉजेक्ट पर काम चल रहा है। डीएमसी कमिश्नर ने कहा कि धनबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने में बीसीसीएल सहित सभी स्टेक होल्डर्स का सहयोग लेंगे। दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है इसको लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है। शहरवासी निश्चिंत रहें छठ पूजा से पहले सभी तालाबों और घाटों की साफ सफाई पूरी हो जायेगी।