धनबाद: माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक, 15 से 25 सितंबर तक कोयला चोरी के खिलाफ चलेगा स्पेशल ड्राइव चलेगा   

धनबाद जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को न्यू टाउन हॉल में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इलिगल माइनिंग, कोयला, पत्थर व बालू चोरी के खिलाफ 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया गया। 

धनबाद: माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक, 15 से 25 सितंबर तक कोयला चोरी के खिलाफ चलेगा स्पेशल ड्राइव चलेगा   
धनबाद। जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक शनिवार को न्यू टाउन हॉल में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इलिगल माइनिंग, कोयला, पत्थर व बालू चोरी के खिलाफ 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्णय लिया गया। 
 जिला माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में विशेषकर कोयले की चोरी के साथ अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। इलिगल माइनिंग, कोयला, बालू व स्टोन की तस्करी रोकने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। बैठक में बीसीसीएल के कई जीएम ने अपने एरिया में हो रहे इलिगल माइनिंग में देरी से एफआइआर दर्ज करने व लोकल पुलिस स्टेशन द्वारा सहयोग नहीं करने की बात कही। एसएसपी ने इलिगल कोल कारोबार की रोकथाम के लिए जिला पुलिस की ओर से हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
जिले में बरोरा, सिजुआ, झरिया एवं निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में अधिकांश कोयला चोरी की घटनाएं हो रही है। डीसी ने निरसा पुलिस स्टेशन एरिया में हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर एसडीपीओ को हिदायत दी। डीसी ने सभी सीओ को अपने-अपने एरिया में हो रहे इलिगल माइनिंग पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिले में 15 से 25 सितंबर तक स्पेशल ड्राइव चलाकर इलिगल माइनिंग व कोल तस्करी के खिलाफ ड्राइव चलाने का निर्देश दिया गया।
 डीसी संदीप सिंह ने बताया कि माइनिंग टास्क फोर्स की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिन एरिया से इलिगल माइनिंग व ट्रांसपोर्टिंग की  शिकायतें आ रही हैं ,वहां चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। सभी एरिया से मासिक रिपोर्ट भी ली जा रही है। पूर्व में जिले में 15 दिन का  ड्राइव चलाया गया था।  अगले 15 सितंबर से 25 सितंबर तक 10 दिनों का स्पेशल ड्राइव चलाने का फैसला लिया गया है। जिन क्षेत्रों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं, उन्हें टारगेट में लिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने कहा कि टास्क फोर्स की में पिछले कार्यों की समीक्षा की गई। इलिगल माइनिंग व कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कार्रवाई की जायेगी।  
बैठक में एसपी रिष्मा रमेशन, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीएमओ, सभी सीओ, बीसीसीएल के डीटी, सभी एरिया के जीएम व सीआईएसएफ के अफसर उपस्थित थे।