धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में रंगदारी का ट्रेंड चलाना चाहते एमपी व MLA:अरूप, गुड्डू ने कहा- लाल झंडा की दुकानदारी बंद

निरसा के एक्स एमएलए व बीसीकेयू महामंत्री अरुप चटर्जी ने कहा है कि एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में रंगदारी का ट्रेंड चलाना चाहते हैं। वहीं युवा बेरोजगार मंच के अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि जबतक लोकल मजदूरों को काम नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी।

धनबाद: विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में रंगदारी का ट्रेंड चलाना चाहते एमपी व MLA:अरूप, गुड्डू ने कहा- लाल झंडा की दुकानदारी बंद

धनबाद। निरसा के एक्स एमएलए व बीसीकेयू महामंत्री अरुप चटर्जी ने कहा है कि एमपी पीएन सिंह व एमएलए राज सिन्हा विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में रंगदारी का ट्रेंड चलाना चाहते हैं। गुड्डू सिंह को दोनों अपनी ढाल बनाकर इस्तेमाल कर रहे हैं। अरूप चटर्जी शनिवार को विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के समीप असंगठित मजदूरों की सभा में बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा कि गुड्डू को सिर्फ मोहरा बनाकर एमपी व एमएलए गलत राजनीति कर रहे हैं। विश्वकर्मा प्रोजेक्ट को वर्षों पूर्व चालू कराने में एके राय का योगदान है। इसके बाद बीसीसीएल को अपने पुरखों की जमीन देनेवाले आदिवासियों को रोजगार मिला। एमपी व एमएलए का मुखौटा पहनकर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट लोडिग प्वाइंट पर पहुंचे हथियारबंद गुंडा तत्वों को ट्रक लोडर मजदूरों ने भागने पर मजबूर कर दिया। 
अरूप ने असंगठित मजदूरों की एकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि धनबाद के एमपी व एमएलए धनसार कोलियरी को बंद कराना चाहते हैं। 16 सालों से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में ट्रक लोडिग का काम कर रहे आदिवासी मजदूरों से लड़ाने का काम किया जा रहा है, ताकि उनकी रंगदारी का बिजनस चलल सके।अरूप ने हिंसक घटना के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। प्रशासन की ओर से रंगदारी करनेवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने लोडिंग प्वाइंट मे पथराव व मारपीट में घायल असंगठित मजदूर फेकू चौहान के इलाज के लिए आर्थिक मदद दी। हिसक घटना व पूरे मामले को सीएम व वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों से अवगत कराया जायेगा। जरूरत पड़ी तो डीसी ऑफिस प्रदर्शन किया जायेगा।

कहा कि जिला प्रशासन व प्रबंधन मजिस्ट्रेट नियुक्त कर यहां शीघ्र ट्रक लोडिग का काम शुरू कराए। आमसभा में मासस नेता बिदा पासवान, सुभाष चटर्जी, राणा चटराज, सुभाष सिंह ने भी विचार रखे।मौके पर धर्म बाउरी, सुभाष मुर्मू , अरशद अली, भगवान पासवान, आजादी चौहान, विजय चौधरी, अकबर अली, महेंद्र भुइयां, सूरज मुर्मू, सुमन हांसदा, दुखनी देवी, राधा देवी समेत अन्य उपस्थि थे।

लोकल मजदूरों को काम दिलाने तक जारी रहेगी लड़ाई: गुड्डू

भाजपा समर्थित युवा बेरोजगार मंच ने भी धनसार चानक के पास शनिवार की शाम अपने मजदूरों के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई। अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने कहा कि जबतक लोकल मजदूरों को काम नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि निरसा की जनता ने अरूप चटर्जी को नकार दिया है। इसलिए अब धनबाद में अपना पैठ बनाने के लिए गलत बयानबाजी कर रहे हैं। धनबाद एमपी व एमएलए का नाम लेकर अपना राजनीति चमका रहे हैं। 
गुड्डू ने कहा कि धनसार में रंगदारी की धौंस नहीं चलेगी। लोकल आदिवासी, हरिजन व गरीब मजदूरों को हक मारने का काम नहीं चलेगा। लोडिंग के नाम पर वसूली व रंगदारी नहीं चलेगी। लोकल मजदूरों की अनदेखी नहीं होगी। मजदूरों की आड़ में रंगदारी वसूली करने वालों की पोल खुल गयी है। जिनके पास लोकल आधार कार्ड है उन्हें रोजगार मिलना चाहिए।