नेशनल शूटर कोनिका लायक के परिजनों से मिले धनबाद एमएलए राज सिन्हा, विधानसभा में उठायेंगे मौत का मामला 

नेशनल लेवल की शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यम मौतपर धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने अफसोस जताया है। एमएलए ने कहा है कि कोनिका की मौत देश के साथ ही धनबाद की बड़ी क्षति है। मौत की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। एमएलए ने रविवार को कोनिका के परिजनों से मिलकर शोक जताया। एमएलए ने परिजनों को कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले को झारखंड विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही है।

नेशनल शूटर कोनिका लायक के परिजनों से मिले धनबाद एमएलए राज सिन्हा, विधानसभा में उठायेंगे मौत का मामला 

धनबाद। नेशनल लेवल की शूटर कोनिका लायक की कोलकाता में रहस्यम मौतपर धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने अफसोस जताया है। एमएलए ने कहा है कि कोनिका की मौत देश के साथ ही धनबाद की बड़ी क्षति है। मौत की सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। एमएलए ने रविवार को कोनिका के परिजनों से मिलकर शोक जताया। एमएलए ने परिजनों को कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मामले को झारखंड विधानसभा में मामले को उठाने की बात कही है।

बिहार: जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान,कहा- कहते हैं खाना नहीं खायेंगे, कुछ नगदी दे दीजिए, वीडियो वायरल

राइफल एसोसिएशन के डेलीगेशन ने ली घटना की जानकारी

झारखंड राइफल एसोसिएशन रांची, राइफल एसोसिएशन व धनबाद राइफल क्लब के पदाधिकारी शूटर कोनिका की मौत के बाद अनुग्रह नगर धनसार में उनके परिवार से मिले। पदाधिकारियों के आने की वजह से परिजनों ने शाम के कैंडल मार्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। संघ व क्लब के लोगों ने कोनिका के माता-पिता से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए ढाढ़स बंधाया। टीम ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए दुख प्रकट किया।

मदद करेगा एसोसिएशन
झारखंड राज्य एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सेन ने कहा कि यह हृदयविदारक घटना है। झारखंड राइफल एसोसिएशन संघ इस परिवार के साथ खड़ा है। परिजनों को हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि कोनिका झारखंड नहीं बल्कि देश की होनहार बेटी थी। कोनिका को खोना रायफल एसोसिएशन के लिए बड़ी क्षति है। कोनिका की मर्डर मामले में पूछे जाने पर बताया कि यह जांच का विषय है। निष्पक्ष जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो जायेगा। पुलिसिया जांच पर पूरा भरोसा है। यह व्यक्ति विशेष की घटना नहीं है, बल्कि पूरे खेल समाज का मामला है। पुलिस पूरे निष्कर्ष पर पहुंचेगी। यही उम्मीद पुलिस से राइफल एसोसिएशन की है। इस मौके पर झारखंड राज्य राइफल एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित रांची जिला राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार, धनबाद राइफल क्लब के राजेंद्र ङ्क्षसह विरदी, रंजन कुमार, विपिन ङ्क्षसह, कुमार देव रंजन, दुर्गेश कुमार, विपुल कुमार, तरुण, प्रियंका आदि थे।

बाली पुलिस स्टेशन की पुलिस ने कंपलेन करने का दिया निर्देश

कोनिका की मौत के मामले में कोलकाता बाली पुलिस स्टेशन की पुलिस कोनिका के पिता से संपर्क कर जल्द पहुंचकर कंपलेन करने को कहा है। कोनिका के पिता पार्थो ने कर्मकांड पूरा होने के बाद जल्द कोलकाता आने की बात कही।कोनिका की मां वीणा देवी अभी तक अपनी होनहार बेटी की मौत के गम को भुला नहीं पा रही है। अभी भी बेसुध एक कमरे में पड़ी हुई है। स्वजन वीणा से किसी को मिलने नहीं दे रहे है। मां फफक-फफक कर रोने लगती है। रोते हुए बस एक ही शब्द कहती है कि कोनिका के हत्यारों को नहीं बख्शेंगे। अंतिम सांस तक उसे इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेंगे। मेरी बेटी की हाथ में मेहंदी लगनेवाली थी। यह बात सुन घर के अन्य सदस्य भी भावुक हो रो पड़ते थे।