धनबाद: जज उत्तम आनंद का टूट गया था सिर की हड्डी और जबड़ा,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

एडीजे 8 (जज) उत्तम आनंद का जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी हुई थी। हेड इंज्यूरी के कारण उनकी मौत हुई है। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।

धनबाद: जज उत्तम आनंद का टूट गया था सिर की हड्डी और जबड़ा,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
  • बॉडी पर तीन जगह लगी थी बाहरी चोट और सात जगह अंदरुनी चोट

धनबाद। एडीजे 8 (जज) उत्तम आनंद का जबड़ा और सिर की हड्डी कई जगहों पर टूटी हुई थी। हेड इंज्यूरी के कारण उनकी मौत हुई है। यह खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है।

जज के बॉडी पर तीन जगह बाहरी चोट और सात जगह पर अंदरुनी चोट लगी है। सिर मेंगहरी चोट पीछे भाग की हडिडयां टूट गयी थी। जबड़े व सिर की हड्डी कई जगह टूट गयी थी। पेट में खून चला गया था। मेडिकल बोर्ड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गयी है। इन सारी बातों का खुलासा पोस्टमार्टम में हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर स्पष्ट है कि जज  शरीर पर चोट लगने की वजह से वह बेसुध होकर गिरे थे। ब्रेन में भी गंभीर चोट लगा था।अब इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच होगी। SNMMCH के द्वारा पुलिस ,डीसी और एसडीएम को भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिया गया है।
पुलिस जांच जारी रही तो आरोपियों की चार तरह की जांच होगी: एसएसपी
जिला एवं सत्र न्यायाधीश- 8 उत्तम आनंद मौत मामले में एसआईटी ऑटो ड्राइवर लखन वर्मा एवं उसके सहयोगी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग, नार्को टेस्ट, वॉइस एन्ड एनलाइसिस सहित कुल चार तरह के टेस्ट करायेगी।गुजरात के गांधी नगर स्थित डायरेक्टरेट ऑफ फॉरेंसिक साइंस लैब से जांच की एसआईटी को मंजूरी मिल गई है। डेट तय होते ही इस संबंध में एसआईटी आगे की कार्रवाई शुरू कर देगी। यह जानकारी एसएसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को मीडिया को दी।
एसएसपी ने बताया कि हाईकोर्ट में भी अभी तक की जांच रिपोर्ट को प्रेषित की गयी है।उन्होंने कहा कि जबतक इस मामले को सीबीआई अपने हाथों में नहीं लेती है तब तक एसआईटी अपनी जांच इसी तरह से जारी रखेगी।उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पर आज ज्यूडिशियल अफसर के साथ बैठक हुई है। बैठक में ज्यूडिशियल अफसरों की सुरक्षा के संबंध में समीक्षा की है।जहां-जहां सुरक्षा की आवश्यकता महसूस होगी वहं पुलिस जवान तैनात किये जायेंगे।
छह दिनों में 90 से अधिक लोगों पुल‍िस कर चुकी है पूछताछ, नतीजा सिफर जज उत्तम आनंद की हुई हत्या के मामले में धनबाद पुलिस को लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है। पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर लोग पुलिस स्टेशन अथवा एसआइटी टीम के सामने पहुंच रहे हैं. जज मर्डर मामले में पुलिस अब तक 90 से अधिक लोगों से  पूछताछ कर चुकी है। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं जो घटना के वक्त रणधीर वर्मा चौक अथवा गोल्फ ग्राउंड में थे या उसके आसपास एरिया में थे।

जज उत्तम आनंद की मौत के बाद पुलिस  घटनास्थल, रणधीर वर्मा चौक और गौल्फ ग्राउंड में मौजूद लोगों का मोबाइल डंप के आधार पर उनका नंबर निकाला। सभी को फोन कर पूछताछ शुरू की। कई लोगों को थाना भी बुलाया गया। वहीं उन लोगों की भी तलाश की गई जो उस वक्त घटना स्थल से गुजरे थे।  इन लोगों ने एसआइटी के सामने उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा।  पुलिस को भरपूर सहयोग किया। पुलिस स्टेशन पहुंचे लोगों ने बताया कि जब उत्तम आनंद चोट लगने के बाद गिरे हुए थे। उस वक्त एक नर्स भी मौजूद थी। युवकों ने बताया कि नर्स की मदद से उत्तम आनंद की मदद की गई थी। पुलिस पूछताछ में गोल्फ ग्राउंड में मार्निंग वाक व जॉगिंग करने आये लोगों ने भी सहयोग किया।
युवक की खोज
पुलिस एक स्पताह से दिनों से पुलिस एक युवक को खोज रही है। सुबह मॉर्निग वॉक पर निकलने वाले लोगों को उस युवक की फोटो दिखा कर उसके बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि युवक के बारे में अब तक पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है।
 रंजय सिंह की पत्नी व प‍ि‍ता से पूछताछ
 एसआइटी झरिया के एक्स एमएलए संजीव स‍िंह के करीबी रहे रंजय स‍िंह की पत्‍नी व प‍िता से पूछतच की है। दोनों को नोट‍िस देकर बुलाया गया।एसआइटी के अफसर बंद कमरे में दोनो से पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि रंजय सिंह की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। जज उत्तम आनंद के कोर्ट में ही मामले की सुनवाई चल रही है।